ipl 2024 rochak tathya hindi आईपीएल के अनोखे और दिलचस्प तथ्य

496

ipl 2024 rochak tathya hindi आईपीएल के अनोखे और दिलचस्प तथ्य

ipl 2024 rochak tathya hindi आईपीएल के 13 सीजन समाप्त हो चुके हैं और 11 अप्रैल 2021 से आईपीएल का 14 सीजन खेलने जा रहे हैं और इन 13 सीजन में आईपीएल में कई दिलचस्प घटनाएं घटी हैं जो हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे

दोस्तों आईपीएल दुनिया भर में सबसे ज्यादा पॉपुलर लीग है और दुनिया में जितनी ही लीग खेली जाती हैं उनमें आईपीएल नंबर वन पर आता है और दुनिया का ऐसा कोई खिलाड़ी नहीं है जो आईपीएल में नहीं खेलना चाहता इसके साथ दुनिया के हर कैप्टन का सपना होता है कि वह आईपीएल की टीम की कैप्टनसी करें और अपनी टीम को फाइनल जीतए और दुनिया का हर बेस्टमैन चाहता है कि वह आईपीएल में जाकर चौके छक्कों की बरसात करें

दोस्तों आईपीएल को इंडिया में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है और इसके साथ-साथ खिलाड़ियों  को  प्रेम भी मिलता है आईपीएल में भारत ही नहीं विदेशी खिलाड़ियों को भी आईपीएल में प्रेम दिया जाता है

जिसके कारण विदेशियों को आईपीएल खेलना काफी ज्यादा पसंद है और कुछ विदेशी तो आईपीएल में खेल कर कहते हैं कि इंडिया ही हमारा घर है क्योंकि इंडियन दर्शक उन्हें इतना ज्यादा प्यार करते हैं

आज हम हमारे इस आर्टिकल में आपको आपके सबसे फेवरेट खेल आईपीएल के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं जो आपने आज तक कहीं भी नहीं पढ़ी होंगी इसलिए आप से गुजारिश है कि इस आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़े

  1.  नंबर एक पर आता है क्रिस गेल का नाम क्रिस गेल सबसे ज्यादा पैसा वसूल क्रिकेटर हैं और इन्होंने सबसे कम मैच में आईपीएल में 2000 रन भी पूरे किए हैं

आईपीएल में  53 मैच में उन्होंने 2288 रन बनाए हैं और इनका औसत 54 का रहा है और T20 में सबसे बड़ी पारी भी क्रिस गेल के बल्ले से ही निकली थी किस गेल ने इस मैच में 175 रन बनाए थे और इसमें 165 रन चौके और छक्कों से आए थे और  रिकार्ड आज तक कोई भी वेस्टमेंन नहीं तोड़ पाया है

२  आईपीएल जब से स्टार्ट हुआ है तब से केवल तीन खिलाड़ी आईपीएल में ऐसे हैं जिन्होंने आईपीएल में 100 छक्के लगाए हैं और इनमें सबसे पहला नाम आता है  क्रिस गेल ने 165 छक्के लगाए जबकि दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा का नाम आता है उन्होंने 105 छक्के लगाए हैं वहीं तीसरे नंबर पर सुरेश रैना का नाम आता है और उन्होंने आईपीएल में 101 छक्के लगाए

 3 मुंबई इंडियंस एक ऐसी टीम है जिसने आईपीएल में 2008 से 2014 तक छह कैप्टन बदले हैं और आईपीएल के इतिहास में कोई भी टीम ऐसी नहीं है जिसमें लगभग 6 साल में छह कप्तान बदले हो

4  दोस्तों आईपीएल में भारतीय का सबसे तेजी से 2000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड भारत के ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के नाम है सहवाग ने 163 के स्ट्राइक रेट से आईपीएल में सबसे पहले 2000 रन पूरे किए थे

दोस्तों आईपीएल में आपने हेड्रिक तो कई बार देखी होंगी लेकिन आज तक आपको यह पता नहीं है कि आईपीएल की पहली हैट्रिक किसने ली थी तो हम आपको बता देते हैं आईपीएल की पहली हेड्रिक लक्ष्मीपति बालाजी ने ली थी जो चेन्नई सुपर किंग की तरफ से खेलते थे

6 आईपीएल इतिहास में भारत की तरफ से सबसे पहला शतक मनीष पांडे ने लगाया था आईपीएल के पहले संस्करण में लगाया गया शतक था

7  दोस्तों रविंद्र जडेजा पर 1 साल का वैन आईपीएल की तरफ से लगाया गया था क्योंकि रविंद्र जडेजा राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते थे लेकिन वह मुंबई इंडियंस के लिए खेलना चाहते थे और बगैर आईपीएल काउंसलिंग कमिटी की इजाजत के वह मुंबई इंडियन से जुड़ गए थे

8 महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग ने आईपीएल में सबसे कम बदलाव किए हैं और वह अपने 13 संस्करण में सबसे कम बदलाव करने वाली एकमात्र टीम है

कुमार संगकारा आईपीएल के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 3 टीम की कैप्टनसी  की है कुमार संगकारा ने किंग इलेवन पंजाब डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी की है

10  आईपीएल में अबतक  बगैर एक भी मैच छोड़े आईपीएल में खेलने का रिकॉर्ड सुरेश रैना के नाम है सुरेश रैना ने आईपीएल में लगातार 91 मैच खेले हैं

11  आईपीएल में बतौर कप्तान कप्तान सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड महेंद्र सिंह धोनी के नाम है और उन्होंने लगभग आईपीएल के 11 संस्करण में कप्तानी की है

12  आईपीएल मैच बेस्ट ओवर करने का रिकॉर्ड सोहेल तनवीर के नाम है सोहैल तनवीर ने आईपीएल 2008 में 4 ओवर में 14 रन देकर छह विकेट अपने नाम किए थे

15  दोस्तों आईपीएल में एक सीजन के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के कप्तान और रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली के नाम है

16 आईपीएल में एक ही मैच में 2 सुपर ओवर फेंकने का रिकॉर्ड मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब के नाम है और यह 2020 में फेंके गए थे इस मैच में सुपर ओवर मैच किंग इलेवन पंजाब ने बाजी मारी थी

17 आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर चेस करने का रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के नाम है उन्होंने 2020 में किंग इलेवन पंजाब के द्वारा दिए गए 221 रन के स्कोर को 19.3 ओवर में हासिल करके यह रिकार्ड अपने नाम किया है

18 आईपीएल का खिताब जीतने का रिकॉर्ड सबसे ज्यादा मुंबई इंडियंस के नाम है मुंबई इंडिया ने 13 सीजन में से 5 सीजन आईपीएल जीते हैं जबकि दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स आती है

19 आईपीएल में सबसे महंगे खिलाड़ी बिकने की लिस्ट में युवराज सिंह का नाम आता है युवराज सिंह को ₹180000000 में दिल्ली कैपिटल द्वारा खरीदा गया था

20 आईपीएल के स्टार्टिंग के संस्करण से अब तक एक ही टीम के लिए खेलने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है विराट कोहली को 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा था और तब से अब तक विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए ही खेल रहे हैं

21 आईपीएल में सबसे लंबा छक्का मारने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर एल्बी मोर्कल के नाम है और उन्होंने यह कारनामा चेन्नई सुपर किंग के लिए खेलते हुए किया था

ipl 2024 rochak tathya hindi आर्टिकल कैसा लगा

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल ipl 2024 rochak tathya hindi में आपको आईपीएल से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताइए जो शायद आप लोग नहीं जानते होंगे अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आर्टिकल कैसा लगा

ipl 2024 team player list hindi आईपीएल 2024 टीम प्लेयर लिस्ट

 

 

[hurrytimer id=”2188″]

Previous articleipl 2024 team player list hindi आईपीएल 2024 टीम प्लेयर लिस्ट
Next articleTop 10 Most Famous Twenty 20 Cricket Leagues In The World hindi mein

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here