Table of Contents
Top 10 Most Famous Twenty 20 Cricket Leagues In The World hindi टॉप 10 t20 लीग फेमस लीग
Top 10 Most Famous Twenty 20 Cricket Leagues In The World hindi दोस्तों अगर आपको क्रिकेट देखने का शौक है तो आप दुनिया भर के लीग भी देखते होंगे जैसे इंडिया में आईपीएल खेला जाता है आस्ट्रेलिया में बिग बेस लीग खेला जाता है और पाकिस्तान में पीसीएल खेला जाता है
ऐसे ही दुनियाभर के हर देश में एक अलग T20 लीग खेली जाती है आज हम आपको ऐसे टॉप 10 T20 लीग के बारे में बताएं जिनसे आपको पता चल जाएगा कि आईपीएल की टक्कर में कौन-कौन से लीग है जिसमें से कुछ लीग में अच्छे अच्छे खिलाड़ी खेलते हैं और इनका रोमांच भी आईपीएल की तरह ही होता है और आप यह लीग भी देख सकते है
दुनिया की टॉप 10 लीग के बारे में जानने के लिए आपको ए आर्टिकल लास्ट तक पढ़ना होगा क्योंकि आप इस आर्टिकल में समझ जाएंगे कि भारत के अलावा भी विदेशों में काफी अच्छी लीग खेली जाती हैं और उनमें भी काफी अच्छे खिलाड़ियों को पैसे दिए जाते हैं
#1. Indian Premier League
दोस्तों आपको नंबर एक पर तो ज्यादा संदेह करने की जरूरत ही नहीं है क्योंकि जो क्रिकेट देखता है उस हर इंसान को पता है कि दुनिया की नंबर वन लीग आईपीएल भारत में खेली जाती है उसके मुकाबले दुनिया की दूसरी लीग से नहीं की जा सकती आईपीएल की शुरुआत 2008 में की गई थी और आईपीएल दुनिया में सबसे ज्यादा फेमस लीग है और विदेश की ज्यादातर मैच आईपीएल के टाइम पर बंद ही होते हैं और आईपीएल की ब्रांड वैल्यू लगभग 4 पॉइंट 16 बिलियन डॉलर आंका गया है और इससे भी ज्यादा आईपीएल की ब्रांड बेलु है यह तो केवल एक आंकड़ा भर है
आईपीएल 2008 से 2020 तक आईपीएल के 13 सीजन खेले जा चुके हैं और इन सभी सीजन में आईपीएल का रोमांच कभी भी कम नहीं हुआ है और दर्शकों के सिर चढ़कर ही बोलता है जिसके कारण इंडिया में आईपीएल को एक त्यौहार की तरह सेलिब्रेट किया जाता है
#2. Australia Big Bash League
दोस्तों दूसरे नंबर पर आता है आस्ट्रेलिया का बिग बेस लीग आप इसको बीवीएल के नाम से भी जानते होंगे इसकी स्थापना आस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने सन 2011 में की थी और इसमें कुल 8 टीमें शामिल होती हैं इसका रोमांच भी आईपीएल की तरह होता है और दुनियाभर में जितने भी टूर्नामेंट होते हैं उनमें से आठवें स्थान पर रखा गया है क्योंकि इसमें भी काफी अच्छे दर्शक आते हैं
बिग बेस लीग की शुरुआत दिसंबर में होती है वह जिस का समापन जनवरी में होता है उस टाइम आस्ट्रेलिया में गर्मी होती हैं और लेकिन इंडिया में सर्दी के टाइम पर ही होता है
#3. T20 Blast League
दोस्तों तीसरे नंबर पर आता है T20 ब्लास्ट और यह T20 मैच इंग्लैंड में खेले जाते हैं लेकिन यह विवो आईपीएल और बिग बेस लीग जैसे फेमस नहीं है लेकिन फिर भी यह ठीक-ठाक ही है इसमें टोटल 18 टीम खेलती हैं यह इंग्लैंड में खेला जाता है जहां पर फुटबॉल को ज्यादा पसंद किया जाता है लेकिन इंग्लैंड के दर्शकों के बीच t20 ब्लास्ट भी अपनी सफलता हासिल करने में थोड़ा बहुत कामयाब हुआ है
#4. Caribbean Premier League
चौथे नंबर पर आता है कैरेबियाई प्रीमियर लीग इसे आप सीपीएल T20 के नाम से भी जानते हैं इसकी स्थापना 2013 में की गई थी यह भी टी-20 के हिसाब से काफी फेमस टूर्नामेंट होता है इसमें ६ टीमें भाग लेती हैं और इसमें विदेश के खिलाड़ी भी खेलते हैं यह आईपीएल की तरह फेमस तो नहीं है लेकिन दुनियाभर में या चौथे नंबर पर आता है
#5. Pakistan Super League
पांचवे नंबर पर आता है पाकिस्तान सुपर लीग 2015 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा स्टार्ट किया गया टूर्नामेंट है इसका पहला संस्करण 8 फरवरी 2016 को खेला गया था जिसमें 5 टीमों ने हिस्सा लिया था
यह पाकिस्तान में काफी ज्यादा फेमस टूर्नामेंट है लेकिन यह दुबई में खेला जाता था लेकिन 2020 में इसे पाकिस्तान में खेला गया था जहां पर दर्शकों की काफी ज्यादा भीड़ होती है आईपीएल के मुकाबले कहीं पर भी नहीं टिकता लेकिन दर्शकों के मामले में पाकिस्तान की गरीब भुखमरी जनता इसे काफी ज्यादा सपोर्ट करती है
#6. Ram Slam T20 League
छठे नंबर पर आता है ram स्लैम T20 चैलेंज है साउथ अफ्रीका में खेला जाता है इसकी स्थापना 2003 में की गई थी इसमें कुल छह टीमें खेलती हैं और यह काफी अच्छा टूर्नामेंट होता है और यह साउथ अफ्रीका में खेला जाता है कि आईपीएल के मुकाबले कहीं पर भी नहीं टिकता लेकिन साउथ अफ्रीका के स्थानीय क्रिकेट में इसका प्रभाव काफी देखा जा सकता है
#7. Bangladesh Premier League
नंबर 7 पर आता है बांग्लादेश प्रीमियर लीग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग की टीआरपी भी आसमान छूती है हालांकि बांग्लादेश एक गरीब देश है लेकिन इसके बावजूद भी वह बांग्लादेश प्रीमियर लीग का काफी अच्छे से व्यवस्था करता है और इसमें 6 टीमें खेलती हैं
#8. Masters Champions League
आठवें नंबर पर आता है मास्टर चैंपियन लीग सयुक्त राज्य अमीरात में आयोजित T20 क्रिकेट लीग और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर लोगों द्वारा की गई शुरू गई है प्रतियोगिता है इसमें 6 टीमें हिस्सा लेती हैं और इसकी स्थापना 2016 में की गई थी
#9. Sri Lanka Premier League
नवे नंबर पर आता है श्रीलंका प्रीमियर लीग यह भी T20 में काफी अच्छी लीग है और इसकी स्थापना 2011 में की गई थी और यह लीग लंका में काफी ज्यादा फेमस है इसमें श्रीलंका पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का काफी दबदबा रहता है श्रीलंका प्रीमियर लीग और श्रीलंका के दर्शकों का भरपूर प्यार मिलता है
#10. Nepal Premier League
10 वे नंबर पर आता है एवरेस्ट प्रीमियर लीग आईपीएल या नेपाल प्रीमियर लीग है और एक पेशेवर क्रिकेट लीग भी है यह T20 प्रारूप में खेला जाता है
इसकी स्थापना 2016 में की गई थी और एक नेपाल जैसे छोटे देश के लिए अच्छा लीग है क्योंकि इन छोटे देश में क्रिकेट को प्रमोट नहीं किया जाता और यहां पर काफी अच्छे खिलाड़ी भी रहते हैं इस वजह से इस लीग की शुरुआत की गई है और इसमें आईसीसी ने इनका काफी अच्छा समर्थन भी किया है
Top 10 Most Famous Twenty 20 Cricket Leagues हिंदी आपको कैसा लगा
दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल Top 10 Most Famous Twenty 20 Cricket Leagues में आपको बताया है कि दुनिया की टॉप टेन लीग कौन-कौन सी हैं और इनकी स्थापना कब की गई थी अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं