navi app se loan kaise le फुल इन्फॉर्मेशन हिन्दी मे

70

navi app se loan kaise le > दोस्तों navi app एक ऐसी एप्लीकेशन है जो आपके घर बैठे 5 लाख तक का इंस्टेंट लोन दे सकती है और इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है आप navi app के माध्यम से घर बैठे काफी आसानी से 5000 से लेकर 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं यह आपकी सिविल स्कोर के ऊपर डिपेंड करता है

कि आपको कितना लोन मिल सकता है अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है तो आप 5 लाख तक का लोन इसे ले सकते हैं

navi app एप्लीकेशन से लोन ले सकते हैं और इस एप्लीकेशन में आपको काफी कम डॉक्यूमेंट में सभी तरह के लोन देखने को मिलते हैं अगर आप navi app के बारे में सारी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक पढ़े क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको navi app से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे

navi app KYA HAI  

navi app एक एप्लीकेशन है जिसकी मदद से आप मोबाइल के माध्यम से ही घर बैठे ऑनलाइन लोन ले सकते हैं navi app की शुरुआत 2020 में हुई है और यह एप्लीकेशन आपके घर बैठे ही फोन की मदद से लोन की सुविधा उपलब्ध कराती

है आप बगैर किसी  गारन्टी  के नबी ऐप से लोन ले सकते हैं नबी एप्लीकेशन को आप प्ले स्टोर से काफी आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं navi app एप्लीकेशन का हेड क्वार्टर बेंगलुरु में स्थित है और अभी तक लाखों लोगों को लोन की सुविधा उपलब्ध करा चुकी है

navi app OWNER name 

navi app एप्लीकेशन का मालिक सज्जन बंसल है और यह एप्लीकेशन भारत के कर्नाटक शहर में स्थित है navi app आपको पर्सनल लोन के अलावा भी कई प्रकार के लोन की सुविधा उपलब्ध कराता है जैसा पर्सनल लोन टू व्हीलर लोन होम लोन कंज्यूमर लोन एजुकेशन लोन बिजनेस लोन और भी कई तरह के लोन आप navi app के माध्यम से ले सकते हैं

navi app loan eligibility 

अगर आप navi app से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास कुछ योग्यताओं का होना जरूरी है अगर आपके पास यह योग्यता नहीं है तो navi app से लोन नहीं ले सकते

  • सबसे पहले योग्यता अगर navi app  से लोन लेना चाहते हैं तो आपकी उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए अगर आपकी उम्र 21 वर्ष से कम है और 60 बर्ष से ज्यादा है तो navi app ऐप से लोन नहीं ले सकते
  • आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए यानी कि आपका सिबिल स्कोर 750 के आसपास होना चाहिए जिससे आपको भी आसानी से नबी ऐप से लोन ले सकते हैं
  • आपके पास एक इनकम का सोर्स भी होना जरूरी है अगर आप navi app से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास इनकम का सोर्स होना भी जरूरी है अगर आप किसी जॉब में है या बिजनेस में है तो आपको navi app काफी आसानी से लोन देती है अगर आपके पास यह सब नहीं है तो navi app से आप लोन नहीं ले सकते
  • आपके पास आपका एक बैंक अकाउंट होना भी जरूरी है इसके अलावा आपके बैंक अकाउंट में 3 महीने का स्टेटमेंट होना भी जरूरी है अगर आपका बैंक अकाउंट अभी ओपन करवाया है तो navi app आपको लोन नहीं देगी उसके लिए आपको 3 महीने का स्टेटमेंट अपलोड करना होता है इसके अलावा आपको भारतीय होना चाहिए अगर आप भारत के नागरिक नहीं है तो navi app आपको लोन नहीं देगा

navi app loan dacument 

navi app से लोन लेने के लिए आपके पास कई डॉक्यूमेंट का होना जरूरी है सबसे पहले आपके पास एक आधार कार्ड होना चाहिए और आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए इसके अलावा आपके पास पैन कार्ड होना भी

जरूरी है और आपके पास एक सेविंग अकाउंट होना चाहिए क्योंकि आपके बैंक अकाउंट में ही navi app एप आपका अमाउंट ट्रांसफर करता है इसके अलावा आपके पास एक कैमरा वाला फोन होना चाहिए क्योंकि इसमें एक सेल्फी अपलोड की जाती है

Bajaj Finserv Loan Details in Hindi

navi app loan fees 

अगर आप navi app से लोन लेना चाहते हैं तो आपको प्रोसेसिंग फीस 2% देनी पड़ती है इसके अलावा इसमें हर लोन पर अलग-अलग ब्याज है अगर आप पर्सनल लोन लेते हैं तो आपको 35% तक ब्याज देना पड़ती है इसके अलावा आप इस लोन को 12 से 24 महीने के भीतर चुका सकते हैं

navi app se loan kaise le 

दोस्तों  navi app से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको नबी ऐप को इंस्टॉल करना होगा और आप प्ले स्टोर में जाकर नबी ऐप को कॉपी आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं इसके बाद आपको केवाईसी पूरा करना होता है केवाईसी पूरा करने के लिए आपके पास एक आधार कार्ड एक पैन कार्ड एक मोबाइल नंबर होना जरूरी है आप एड्रेस प्रूफ के रूप में

आपका वोटर कार्ड वगैरह को दे सकते हैं इसके अलावा आपको उसमें 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट अपलोड करने को बोला जाता है आप अपने बैंक के 3 महीने का स्टेटमेंट जब अपलोड कर देते हैं उसके बाद आपके सामने आ जाता है कि आप लोन लेने के योग हैं या नहीं है अगर आप लोन लेने के योग है तो आपके सामने अमाउंट आ जाता है जिसमें

मैक्सिमम और मिनिमम अमाउंट रहता है आप मैक्सिमम अमाउंट तक लोन ले सकते हैं इसके अलावा अगर आप मैक्सिमम अमाउंट से कम लोन लेना चाहते हैं तो आप उससे कम लोन भी ले सकते हैं लेकिन जितना अमाउंट उसमें होता है उससे ज्यादा लोन आप नहीं ले सकते

navi app loan benifits 

अगर आप navi app से लोन लेते हैं तो इसमें आपको कुछ फायदे देखने को मिलते हैं जैसा कि आप 5 लाख तक का लोन इसमें 24 महीने के लिए मिल सकता है इसके अलावा आपको इसमे  किसी भी प्रकार की गारंटी नहीं देनी होती आप ऑनलाइन ही लोन ले सकते हैं

इसमें ज्यादा डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ती सारे डॉक्यूमेंट पेपरलेस है इसके अलावा आप अपने अनुसार लोन कई प्रकार से सेलेक्ट कर सकते हैं कि आपको कौन सा लोन चाहिए और अगर आपका सब कुछ सही है तो आपको इंस्टेंट लोन मिल जाता है

navi app se loan kaise le final word 

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको नबी लोन एप के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Previous articleBajaj Finserv Loan Details in Hindi | Bajaj Finserv से लोन कैसे ले
Next articleMoney view App Se Loan Kaise Le | मनी व्यू एप्लीकेशन से पर्सनल लोन ऑनलाइन अप्लाई करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here