Dream11 kya hai कैसे खेलते है पूरी जानकारी हिंदी में 

133

Dream11 kya hai कैसे खेलते है पूरी जानकारी हिंदी में

Dream11 kya hai दोस्तों आपने dream11 का नाम कहीं ना कहीं जरूर सुना होगा जब भी आप टीवी में विज्ञापन देखते होंगे तो आपको एक ऐड जरूर दिखता होगा जिसमें महेंद्र सिंह धोनी बोलते हैं कि बनो दिमाग से धोनी और क्रिकेट देखने वाले लोगों को अपनी टीम बनाने का बहुत शौक रहता है

बहुत सारे लोग आपको ऐसे मिल जाएंगे जो हमेशा बोलते रहते हैं कि इसको टीम में नहीं रखा अगर मैं होता तो ऐसा करता है वैसा करता इन लोगों की क्रिकेट के प्रति दिलचस्पी देखते हुए dream11 को 2016 में लांच किया गया

यह कोई प्रकार का सट्टा नहीं है कि आप यहां पर सट्टा लगाते हैं यह एक प्रकार का बहुत सारे लोगों का एक कांटेस्ट होता है जिसमें जो कोई भी टीम नंबर वन आती  है उसे प्राइस दिया जाता है और यह गवर्नमेंट द्वारा अप्रूव वेबसाइट है किसी भी प्रकार के सट्टेबाजी की लिस्ट में इसका नाम नहीं आता

Dream11 kya hai और कैसे खेले

ऐसे भी बहुत सारे लोग हैं जो यह नहीं जानते कि dream11 क्या है केवल वाह ऐड देखते हैं और हमेशा सोचते रहते हैं अगर आप dream11 के बारे में जानते हैं तब भी आप इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े

और अगर आप नहीं जानते तो इस आर्टिकल को आप को पढ़ना बहुत जरूरी है दोनों कंडीशन में आप इस आर्टिकल को लास्ट तक पढ़े हैं क्योंकि हम आपको आज dream11 के बारे में सब कुछ बताएंगे इसमें कैसे रजिस्टर करते हैं dream11 क्या है कैसे खेलते हैं

dream11 fantasty leage कैसे खेले

dream11 एक प्रकार की क्रिकेट गेम  के लिए बनाई गई वेबसाइट है इसमें आप दोनों टीम के 11 खिलाड़ी को ले सकते हैं यानी कि आपको एक टीम के छह खिलाड़ी और एक टीम के पांच खिलाड़ी रखना होता है

आप 7 और 4 भी रख सकते हैं यानी की एक टीम के सात खिलाड़ी को रखना जरूरी होता है और उस मैच में जो भी टीम नंबर बनाती है उसे प्राइस मिलता है इसके अलावा आप अलग-अलग कॉन्टेस्ट ज्वाइन कर सकते है

कुछ कॉन्टेस्ट में फर्स्ट प्राइज  एक करोड़ सेकंड प्राइस 5 लाख ऐसे डिवाइड होते हैं जबकि आप हेड to हेड  खेलते हैं तो यानी कि दो व्यक्ति का कोई कॉन्टेस्ट करते हैं तो उसमें से एक विनर होता है

dream 11 कैसे खेले

Dream11 फेंटेसी क्रिकेट ज्वाइन करने के लिए आपके पास एक रेफर कोड होना जरूरी है क्योंकि अगर आपके पास रेफर कोड होता है तो आप उस रेफर कोड से ज्वाइन करते हैं तो आपको ₹100 का बोनस मिलता है जिसे आप किसी भी लीग में अपनी टीम बनाकर खेल सकते हैं

Dream11 ज्वाइन करने की प्रोसेस

दोस्तों dream11 ज्वाइन करने के लिए आपके पास apk होना चाहिए अगर आपके पास apk नहीं है तो आप इनकी वेबसाइट पर जाकर भी ज्वाइन कर सकते हैं वैसे तो इसका android.app काफी पॉपुलर है वह सबके पास होता है आप वेबसाइट से ज्वाइन कर सकते है दोनों में सेम प्रोसेस  रहेगी

  1.  सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करना है जब आप रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करते हो तो
  2.  आपको एक न्यू विंडो खुलेगी उस न्यू पेज में सबसेनीचे लिखा होगा वह  रेफर कोड डाल दें
  3. जब आप रेफरल कोड डाल देते हैं तो आपको lets प्ले का ऑप्शन आता है जिसमें आप रेफरल कोर्ट के साथ अपना मोबाइल नंबर ईमेल एड्रेस और अपना पासवर्ड टाइप करें और इसके बाद आप रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें
  4.  आपने जो नंबर रजिस्ट्रेशन करते टाइम दिया है उस नंबर पर एक ओटीपी आएगी उस वीटीपी को आपको enter करना है
  5. जब आप यह सब प्रोसेस कर लेते हैं इसके बाद आपको एक विंडो ओपन होगी जिसमें आपको आने वाले सभी मैच देखेंगे अब आपको उनमें से एक सिलेक्ट करना है
  6. अब आपको अपने dream11 टीम तैयार करनी है इस dream11 टीम में आपको एक विकेटकीपर रखना है इसके साथ आप 3 से 5 बेस्ट मैन रख सकते हैं और 1 से 3 तक ऑलराउंडर भी रख सकते हैं और बॉलर 3 से 5 बॉलर रखना अनिवार्य होता है ऐसे करके आपको टोटल 11 का कॉन्बिनेशन बनाना है
  7. अब आपको अपनी टीम में से एक कैप्टन और वाईस कैप्टन चुनना होता है एक बात का ध्यान आपको रखना जरूरी है अगर कैप्टन आपके लिए 100 पॉइंट करता है तो वह आपके 200 हो जाएंगे क्योंकि कैप्टन जितने भी पॉइंट बनाता है वाह  डबल मिलते हैं जबकि वाइस कैप्टन के पॉइंट डेढ़ गुने मिलते हैं अगर वह 100 पॉइंट करता है तो आपको डेढ़ सौ पॉइंट मिलेंगे इसलिए कैप्टन और वाइस कैप्टन हमेशा सोच समझकर बनाएं
  8. इतना करने के बाद आपके पास कांटेक्ट ज्वाइन करने के लिए एक लिस्ट आती है और उसमें आपको कॉन्टेस्ट की एक अलग अलग विनिंग प्राइज दिखेगी  और जिसकी जॉइनिंग फीस अलग-अलग होती है आप अपने अनुसार कोई भी कांटेक्ट ज्वाइन कर सकते हैं

join free dream 11

अगर आपके पास पैसे नहीं है और आप dream11 में टाइम पास के लिए खेल रहे हैं तो आप free कांटेस्ट  ज्वाइन कर सकते हैं या बिल्कुल फ्री होता है

 Dream11 fantasty point system and ruls

  • आपकी टीम में आपने जो भी कैप्टन चुना है उसके पॉइंट डबल होते हैं यानी कि आपके कैप्टन 100 पॉइंट करता है तो उसके दुगने 200 पॉइंट आप को मिलते हैं
  •  वाइस कैप्टन के आपको पॉइंट डेढ़ गुने मिलते हैं यानी कि वाइस कैप्टन अगर 100 पॉइंट करता है तो आपको डेढ़ सौ पॉइंट मिलेंगे
  • बेस्ट मैन के 1 रन पर आपको आधा पॉइंट मिलता है अगर आपका बेस्टमैन 100 रन बनाता है तो उसके हिसाब से आपको 50 पॉइंट मिलते हैं
  •  बॉलर विकेट लेता है तो आपको 20 पॉइंट मिलते हैं
  •  अगर कोई प्लेयर कैच पकड़ता है तो आपको 4 पॉइंट मिलते हैं

किस्मत और दिमाग से करोड़ पति

दोस्तों dream11 एक ऐसी लीग है जिससे हर दिन एक व्यक्ति करोड़पति बनता है इसमें आपको दिमाग के साथ-साथ थोड़ी किस्मत भी साथ देना जरूरी है क्योंकि आपकी किस्मत अच्छी होगी तो आप एक मैच में ही करोड़पति बन सकते हैं

Dream11 kya hai शायद आपको समझ आ गया होगा

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल dream11 kya hai में आपको dream11 के बारे में सब कुछ बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल dream11 kya hai अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा

Previous articleipl kon kon jeeta hai ipl winner list full information hindi
Next articleMyteam11 kya hai ? Myteam11 से पैसे कैसे कमाएं ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here