ipl player malik income कहा से होती है

123

IPL के प्लेयर्स,मालिक इनकम कैसे करते हैं IPL Player Salary?

ipl player malik income कहा से होती है  दोस्तों आईपीएल एक काफी बड़ा ब्रांड है और इस की ब्रांड वैल्यू भी काफी ज्यादा है आईपीएल दुनिया भर में खेले जाने वाली लीग में सबसे ज्यादा पॉपुलर ली है आईपीएल 2008 से शुरू होकर 2020 तक 13 बार खेला जा चुका है और आईपीएल में दुनिया भर के खिलाड़ी खेलने के लिए आते हैं जिसमें 7 भारतीय और चार विदेशी मिलाकर एक प्लेइंग इलेवन तैयार की जाती है

IPL के प्लेयर्स,मालिक इनकम कैसे करते हैं

आईपीएल में टोटल 8 टीमें हिस्सा लेती हैं और आईपीएल भारत में काफी ज्यादा पॉपुलर है भारत के साथ-साथ दुनिया भर में भी आईपीएल का क्रेज आपको देखने को मिल सकता है आईपीएल 2020 दुबई में खेला गया था क्योंकि कोरोना के कारण आईपीएल को दुबई में करने का फैसला लिया गया

आईपीएल देखने वाले सभी लोगों के मन में बस एक ही सवाल होता है कि आईपीएल पैसे कैसे कमाता है आईपीएल में इनकम कैसे होती है खिलाड़ियों को पैसा कैसे मिलता है टीम ओनर अपने पैसे कैसे निकालते हैं आज हम इन सभी टॉपिक के ऊपर बात करेंगे अगर आपको इन सब के बारे में जानना है तो आर्टिकल को लास्ट तक पड़े क्योंकि हम इस आर्टिकल में आपको खिलाड़ी से लेकर टीवी टेलीविजन पर प्रसारित करने की सब तकनीक बताएंगे इनसे इनको कैसे फायदा होता है

 बीसीसीआई की आईपीएल से कमाई

बीसीसीआई को सबसे ज्यादा फायदा मीडिया पार्टनर से होता है और आईपीएल 2008 में जब स्टार्ट हुआ था तब सेट मैक्स ने 10 साल के लिए आईपीएल से करार किया था यानी कि बीसीसीआई से इसमें सेट मैक्स ने बीसीसीआई को 8200 करोड रुपए दिए थे

जो उस टाइम बहुत ज्यादा होते थे और सेट मैक्स ने 2008 से 2018 तक आईपीएल को सेट मैक्स पर ही दिखाया इसके लाइव टेलीकास्ट का प्रसारण केवल सेट मैक्स कर सकता था और 2018 के बाद स्टारस्पोर्ट ने इसके शेयर 5 साल के लिए खरीदें यानी कि 2023 तक

और स्टार स्पोर्ट ने एक साल के 32 सौ करोड़ रुपए दिए जबकि सेट मैक्स मात्र 820 करोड़ प्रति ईयर देता था यहां से बीसीसीआई को काफी ज्यादा मुनाफा होता है और जितनी भी फ्रेंचाइजी इनकम करती हैं उनका 20 परसेंट बीसीसीआई को मिलता है और बीसीसीआई को यहां से भी अच्छी खासी इनकम हो जाती है

 टाइटल स्पॉन्सर से आईपीएल इनकम 

दोस्तों आपने देखा होगा आईपीएल के आगे कुछ ना कुछ जरूर लेकर देता है जैसे 2020 में dream11 आईपीएल था कुछ समय के लिए विवो आईपीएल था और इससे पहले डीएलएफ आईपीएल पेप्सी आईपीएल खेला गया था इसके पीछे स्पॉन्सरशिप होती है

और डीएलएफ ने बीसीसीआई को 2008 में एक डील साइन की थी और डीएलएफ ने बीसीसीआई को 5 साल के लिए डीएलएफ आईपीएल के लिए 200 करोड़ रुपए दिए थे इसके बाद पेप्सी ने की और पेप्सी ने 3 साल के लिए बीसीसीआई को 420 करोड़ दिए

जिसके बाद 3 साल तक आपने देखा होगा पेप्सी आईपीएल चला इसके बाद 2016 और 17 में विवो आईपीएल रहा है इस डील में विवो ने 95 करोड 1 साल के लिए पे करता था लेकिन बाद में वीवो ने 1 साल के लिए 440 करोड रुपए दिए इसी हिसाब से 5 साल के लिए 2200 करोड़ दिए

जिसमें उसे 5 साल तक के लिए विवो आईपीएल का स्पॉन्सर मिल गई थी लेकिन इंडिया चाइना बॉर्डर में परेशानी होने…के कारण विवो से उसकी स्पॉन्सरशिप छीन ली और 2020 में मिली dream11  आईपीएल 2020 में खेला गया है 5 साल के लिए dream11 का ही sponsership रहेगी

Other Sponsors ( आईपीएल के स्पॉन्सर्स )

दोस्तों इसके अलावा भी आईपीएल के कई सारे फायदे होते हैं जो ऐड वाले देते हैं जैसे जियो पेटीएम टाटा मारुति ओप्पो किंगफिशर  आईपीएल के स्पॉन्सरशिप लेते हैं

आपने देखा होगा कि खिलाड़ियों की jershy पर कुछ ना कुछ लिखा हुआ होता है इन सब की स्पॉन्सरशिप इनके द्वारा ही दी जाती है इनसे जिओ पेटीएम ओप्पो जैसी कंपनी से आईपीएल टीम के मालिक को कई सारा पैसा देती है

टेलीविजन पर लाइव टेलीकास्ट करने बाली कंपनी ऐड से इनकम करती हैं लाइव मैच में जितने भी ऐड आते हैं उनसे टेलीविजन बाले लाइव टेलीकास्ट करने वाली कंपनी बहुत ज्यादा इनकम करती हैं

 टीम मालिक और फ्रेंचाइजी की कमाई

दोस्तों बीसीसीआई आईपीएल से जितनी भी इनकम करती है उसके 40 परसेंट टीम ओनर के लिए वाट देती है यानी कि बीसीसीआई 5 साल में 2000 करोड रुपए कमाती है जिसका 1 साल का 4000 करोड़ होता है

इस चार हजार करोड़ का 40 परसेंट सोलह सौ करोड़ होता है और सोलह सौ करोड़ का 1 टीम  के हिस्से में 200 करोड़ आता है बीसीसीआई 200 करोड़ पर टीम को देती है इसके अलावा टीमें फ्रेंचाइजी से भी काफी अच्छी कमाई कर लेते हैं

और इसके अलावा बीसीसीआई हर टीम ओनर को ₹80 करोड़  देती है जिससे कि वह आईपीएल में हर साल नया प्लेयर खरीद सकें और यह इस पैसे का इस्तेमाल करके  आईपीएल में अच्छे से अच्छे खिलाड़ी को खरीदना चाहती है

टीम मालिकों और फ्रेंचाइजी की आईपीएल  कमाई

लाइव मैच में आने वाले दशकों से भी काफी अच्छी इनकम कर लेते हैं मान के चलिए एक मैच मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में खेला जा रहा है

और वहां पर प्रीति टिकट का प्राइस ₹1000 है और 50000 दर्शक आते हैं तो टीम ओनर को वहां से भी बचा ₹5 करोड़  मिल जाते हैं इसके अलावा बहुत सारे छोटे छोटे ऐड देने बाले होते हैं जो टीवी पर ऐड चलाने की हैसियत नहीं रखते वह अपने बैनर लगवा लेते हैं

और इससे जितने भी इनकम होती है टीम owner के पास जाती है ऐसा करके टीमों काफी अच्छी कमाई कर लेते हैं जिससे कि वह आईपीएल और ज्यादा रोमांचक होता है

आईपीएल प्लेयर्स की कमाई

दोस्तों आईपीएल ऑडिशन में जितने भी खिलाड़ी खरीदे जाते हैं वह उनका प्राइज होता है मतलब कि कोई भी खिलाड़ी को अगर टीम 3 साल के लिए ₹100000000 में खरीद लेती है तो 3 साल के लिए  ₹100000000 उसे पे कर रही है

इसके अलावा उसे हर मैच की एक अलग फीस मिलती है अगर वह प्लेइंग इलेवन में नहीं भी खेलता और टीम के साथ जोड़ा जाता है तो उसे 3 साल के ₹10 करोड़  तो मिलना ही है अगर वह मैच खेले चाहे नहीं खेले

आईपीएल जीती हुई राशि

दोस्तों जीती हुई राशि का 50 परसेंट ईमान टीम ओनर रखता है और बाकी का 50 परसेंट खिलाड़ियों में बांट देते है अगर कोई टीम ओनर चाहे तो वह अपनी जीत हुई राशि का 100 परसेंट भी बाट सकता है अब यह टीम ओनर पर डिपेंड करता है कि उसे पूरी राशि बांटना है या नहीं बांटना लेकिन पचास परसेंट बाटना कंपलसरी होता है

 प्लेयर की सैलरी और परफॉर्मेंस

दोस्तों जैसे कि हमने आर्टिकल में बताया है कि प्लेयर को आईपीएल टीम के ऑनर की तरफ से एक फिक्स सैलरी दी जाती है इसके अलावा उसको मैच के हिसाब से पैसे पैसे मिलते हैं अगर वह प्लेइंग इलेवन में खेलता है

तो उसे हर मैच की एक अलग फीस मिलती है इसके अलावा अगर कोई खिलाड़ी आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसको कई सारे फायदे होते हैं

उस पर कई सारे ब्रांड की नजर होती है जिससे वह एडवर्टाइजमेंट करवाते हैं और उनका पैसा उस खिलाड़ी को मिलता है और कभी-कभी खिलाड़ी के अच्छे प्रदर्शन के कारण उसका इंटरनेशनल टीम  मैं भी सिलेक्शन हो जाता है जहां पर बीसीसीआई के साथ एक अनुबंध करना होता है उस अनुबंध के अनुसार उसे पर ईयर सैलरी मिलती है

ipl player malik income कहा से करते है आपको समज आया  नहीं

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको ipl player malik income सैलेरी कहां से लेते हैं और आईपीएल टीम को इनकम कहां से होती है सब कुछ बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल ipl player malik income अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और हमें कमेंट करके बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा

Previous articleipl kya hai ipl kiyo khela jata hai ipl total team
Next articleipl ke sabse mahange khiladi top 10 list

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here