Poonawalla Fincorp kya hai | poonawalla fincorp se loan kaise le

33

Poonawalla Fincorp kya hai > दोस्तों अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं तो अपने यूट्यूब और गूगल पर Poonawalla Fincorp के बारे में जरूर सुना होगा या इनके एड देखे होंगे तो आपके मन में ख्याल आया होगा कि आखिर यह क्या है तो हम आपको बताना चाहेंगे यह एक लोन कंपनी है जो लोन की सुविधा उपलब्ध कराती है आप इससे पर्सनल लोन होम लोन बिजनेस लोन कार लोन और भी कई तरह के लोन ले सकते हैं यह कंपनी भारतीय goverment के

सारे रूल को फॉलो करती है और आप इससे ऑनलाइन ही लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं बस आपका सिबिल स्कोर अच्छा होना चाहिए और आपके ऊपर पहले से कोई लोन लोन नहीं होना चाहिए अगर आपका सिविल अच्छा है और आपके ऊपर पहले से कोई लोन नहीं चल रहा है तो आप Poonawalla Fincorp से काफी आसानी से घर बैठे मोबाइल फोन

के माध्यम से लोन ले सकते हैं अगर आप जानना चाहते हैं कि इसकी प्रक्रिया क्या है और इसमें कौन-कौन से डॉक्यूमेंट  लोन लेने के लिए जरूरत पड़ती है तो इस आर्टिकल में आखिर तक बने रहे क्योंकि हम हमारे इस आर्टिकल में आपको Poonawalla Fincorp से संबंधित सारी जानकारी हिंदी में उपलब्ध कराएंगे

Poonawalla Fincorp business loan क्या है

Poonawalla Fincorp बिजनेस लोन केवल उन लोगों  के लिए दिया जाता है जिन्हें बिजनेस के लिए लोन की आवश्यकता होती है और आप कम ब्याज में Poonawalla Fincorp से बिजनेस लोन ले सकते हैं बिजनेस लोन लेने की प्रक्रिया काफी आसान है इसमें आपको किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आएगी क्योंकि इसमें सब काम को

phonepe se personal loan kaise le

ऑनलाइन ही किया जाता है बस आप अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके इससे लोन ले सकते हैं अगर आपको नया काम शुरू करना है तब भी आप इससे लोन ले सकते हैं या आपका पहले से बिजनेस है और आपको उस बिजनेस को और बढ़ाना है तब भी आप इससे लोन ले सकते हैं या आपको बिजनेस में किसी भी प्रकार की पैसों की जरूरत है तब भी आप इससे बिजनेस लोन ले सकते हैं और आपके बिजनेस को और ग्रो कर सकते हैं

Poonawalla Fincorp लोन के लिए जरूरी डाक्यूमेंट

अगर आप Poonawalla Fincorp से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट का होना जरूरी है अगर आपके पास यह डॉक्यूमेंट है तो आप काफी आसानी से Poonawalla Fincorp से लोन ले सकते हैं

  1. Poonawalla Fincorp से लोन लेने के लिए सबसे पहले डॉक्यूमेंट आधार कार्ड है आपके पास एक आधार कार्ड जरूर होना चाहिए और आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना भी जरूरी है क्योंकि जब आप इसमें केवाईसी करेंगे तब आपका आधार से जो नंबर लिंक है उस पर एक otp भेजी जाएगी और उस ओटीपी के द्वारा ही आपका आधार वेरीफाई किया जाएगा
  2. आधार कार्ड के बाद आपके पास पैन कार्ड होना भी जरूरी है अगर आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो आप पैन कार्ड बनवा भी सकते हैं पैन कार्ड बनवाने में मात्र ₹100 का खर्चा आता है और आप आधार कार्ड की मदद से ही पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं
  3. आपका सिबिल स्कोर 700 से ऊपर होना चाहिए अगर आपPoonawalla Fincorp से लोन लेना चाहते हैं तो आप के ऊपर किसी भी तरह का कोई लोन नहीं होना चाहिए और आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए
  4. Poonawalla Fincorp से लोन लेने के लिए आपके पास एक सेविंग बैंक अकाउंट होना चाहिए और वाह सेविंग बैंक अकाउंट आपके ही नाम से होना चाहिए क्योंकि जब आप इसमें केवाईसी करेंगे और केवाईसी करने के बाद आपका लोन approved  हो जाता है तो यह पैसे ट्रांसफर केवल इस अकाउंट में करेंगे जो आपका नाम से होगा

Poonawalla Fincorp से लोन के लिए जरूरी योग्ताये

अगर आप Poonawalla Fincorp से लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास जरूरी योग्यताएं होनी चाहिए अगर आपके पास यह योग्यता है तो आप Poonawalla Fincorp से काफी आसानी से लोन ले सकते हैं

  • अगर आप Poonawalla Fincorp से लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले योग्यता आपके पास आपका आधार कार्ड होना चाहिए क्योंकि आपको आईडी प्रूफ के रूप में आधार कार्ड को लगाना होता है और आपको आइडेंटिफिकेशन वेरीफाई करनी होती है उसके लिए आधार कार्ड ही चाहिए
  • आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष तो होना ही चाहिए और आपकी उम्र अधिक से अधिक 60 वर्ष होनी चाहिए अगर आपकी उम्र 21 जायदा और  60 वर्ष से काम है तो आपको लोन लेने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आएगी
  • आपके पास कोई जॉब होनी चाहिए और अगर आपके पास जॉब नहीं है तो आपके पास कोई बिजनेस का होना जरूरी है अगर आपके पास जॉब और बिजनेस नहीं है तो आपको Poonawalla Fincorp की तरफ से लोन नहीं दिया जाएगा
  • अगर आपके पास जॉब या बिजनेस है तो उसे आपकी इनकम कम से कम ₹20000 महीने होनी चाहिए अगर आपकी इनकम ₹20000 महीने हैं तो आप Poonawalla Fincorp से काफी आसानी से लोन ले सकते हैं
  • आपके पास केवाईसी करने के लिए सारे वाले डॉक्यूमेंट होने चाहिए  आधार कार्ड पैन कार्ड मोबाइल नंबर और एक स्मार्टफोन अगर आपके पास यह सारी चीज है और आपके डॉक्यूमेंट में आपका डाटा बिल्कुल सही-सही दिया गया है तो आपको Poonawalla Fincorp से लोन लेने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी
  • आपके पास एक स्मार्टफोन होना भी जरूरी है अगर आपके पास स्मार्टफोन नहीं है तो आप अपनी किसी दोस्त या रिश्तेदार का स्मार्टफोन इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि लोन अप्लाई इसमें ऑनलाइन किया जाता है और ऑनलाइन ही आपको अप्लाई करना होता है

Poonawalla Fincorp kya hai final word 

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको Poonawalla Fincorp kya hai के बारे में सारी जानकारी विस्तार से प्रदान की है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Previous articlephonepe se personal loan kaise le | जानें फोनपे ऐप से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा
Next articlesbi se home loan kaise le | एसबीआई बैंक से होम लोन कैसे ले | SBI Home Loan Interest Rate

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here