Delhi Capitals biography wikipedia hindi

135

Delhi Capitals biography wikipedia hindi ,delhi capitals team squad player list

Delhi Capitals biography wikipedia hindi दिल्ली डेयरडेविल्स आईपीएल की काफी बड़ी टीम है और इस साल 2020 में दिल्ली डेयरडेविल्स का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने फाइनल तक पहुंचने में सफलता हासिल की हालांकि फाइनल में उन्हें मुंबई इंडियंस के हाथों मुंह की खानी पड़ी और वाह फाइनल में हार गए

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स 2012 कि सेमीफाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी उस समय पर दिल्ली डेयरडेविल्स में सहवाग और गौतम गंभीर जैसे महान क्रिकेटर खेला करते थे लेकिन उस वक्त दिल्ली डेयरडेविल्स को डेक्कन चार्जर्स के हाथों हार झेलनी पड़ी थी और जिसके बाद वाह 2020 में ही फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई थी

delhi capitals homeground and owners

दिल्ली capitals की स्थापना 2008 में जीएमआर ग्रुप द्वारा की गई थी दिल्ली का घरेलू मैदान फिरोजशाह कोटला है जो दिल्ली में स्थित है दिल्ली का दिल्ली डेयरडेविल्स नाम भारत की राजधानी दिल्ली के नाम पर रखा गया है

दिल्ली डेयरडेविल्स के कैप्टन श्रेयस अय्यर है गौतम गंभीर के 2018 में कप्तानी छोड़ने के बाद अय्यर को दिल्ली डेयरडेविल्स का कप्तान बनाया गया था

दिल्ली कैपिटल्स के बारे में हम इस आर्टिकल में सब कुछ जानेंगे अगर आपको दिल्ली capitals के बारे में जानकारी चाहिए 2008 से अब तक तो इस आर्टिकल को लास्ट पड़े क्योंकि अगर आप लास्ट तक पढ़ेंगे तो दिल्ली डेयरडेविल्स की संपूर्ण जानकारी आपको इसी आर्टिकल में मिल जाएगी

Delhi Capitals captan and owner name

दिल्ली डेयरडेविल्स के कैप्टन श्रेयस अय्यर हैं जो भारत के काफी युवा बल्लेबाज हैं और आईपीएल इतिहास के सबसे युवा कैप्टन है जबकि दिल्ली डेयरडेविल्स के कोच रिकी पोंटिंग हैं और दिल्ली डेयरडेविल्स के मालिक जीएमआर होल्डिंग्स है

Delhi Capitals 2008 से अब तक

2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स का प्रदर्शन ठीक-ठाक ही रहा और दिल्ली डेयरडेविल्स ने 14 मुकाबलों में से 7 में जीत दर्ज की और 6 में हार का सामना करना पड़ा और एक मुकाबला दिल्ली डेयरडेविल्स का बगैर नतीजे के खत्म हुआ इसके साथ ही उन्होंने टूर्नामेंट चौथे स्थान पर समाप्त किया

Delhi Capitals 2009 ipl

2009 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन बेहतरीन रहा उन्होंने 14 में से 10 मैच जीते जबकि उन्होंने चार मैच में हार का सामना किया लेकिन दिल्ली डेयरडेविल्स की किस्मत ही खराब रही और उन्हें सेमीफाइनल में डेक्कन चार्जर्स के हाथों हार झेलनी पड़ी जिसके बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गई

Delhi Capitals 2010 ipl

2010 में दिल्ली डेयरडेविल्स में 14 मुकाबले खेले जिसमें उसे 7 में जीत और 7 में हार का सामना करना पड़ा इसी के साथ दिल्ली डेयरडेविल्स ने 2010 का आईपीएल पांचवे स्थान पर समाप्त किया

Delhi Capitals ipl 2011

2011 में आईपीएल में 10 टीम खेली थी और दिल्ली डेयरडेविल्स का इस साल सबसे खराब प्रदर्शन था उन्होंने अपने 14 मुकाबलों में 4 में जीत दर्ज की जबकि 9 में उसे हार का सामना करना पड़ा और एक मुकाबला बगैर नतीजे के खत्म हुआ और इस तरह दिल्ली डेयरडेविल्स इस बार 10बे स्थान पर रही

Delhi Capitals 2012 ipl

2012 में दिल्ली डेयरडेविल्स का प्रदर्शन शानदार रहा और उन्होंने अपने 16 में से 11 मैच जीते लेकिन इस बार भी उनकी किस्मत खराब रही  और वह सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई

Delhi Capitals 2013 ipl

2013 में दिल्ली डेयरडेविल्स का प्रदर्शन बहुत ही ज्यादा खराब रहा और उन्हें टूर्नामेंट में खेले 16 मैचों में से मात्र तीन जीत दर्ज की और 13 हार के साथ टूर्नामेंट में नौवें स्थान पर रही

Delhi Capitals 2014,2015 , 2016,17,18,19

2014 में दिल्ली डेयरडेविल्स आठवें स्थान पर रही 2015 में दिल्ली सातवें स्थान पर 2016 में छठे स्थान पर 2017 में छठे स्थान 2018 में आठवें स्थान और 2019 में दिल्ली सेमीफाइनल खेलने में एक बार फिर कामयाब रही

Delhi Capitals 2020 ipl

2020 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन शानदार रहा और वह फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही लेकिन उनका फाइनल में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा और मुंबई इंडियंस के हाथों उसे हार झेलनी पड़ी इसी के साथ दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपना ipl2020 के साथ समाप्त किया

delhi capitals players दिल्ली डेयरडेविल्स के प्लेयर लिस्ट

दिल्ली डेयरडेविल्स के प्लेयर में कप्तान श्रेयस अय्यर ,अजिंक्य रहने ,पृथ्वी शा, शिखर धवन, अक्षर पटेल, डेनियल सेमस, कीमो पौल. ललित यादव,एलेक्स केरी, ऋषभ पंत, अमित मिश्रा,नोकिआ ,आवेश खान, हर्षल पटेल,रबादा ,मोहित शर्मा, प्रवीन दुबे, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, तुषार देशपांडे, शामिल है

delhi capitals twitter

दिल्ली कैपिटल के ट्विटर पर 16 लाख फॉलोवर्स है और दिल्ली कैपिटल अपने ट्विटर एकाउंट से 108 लोगों को फॉलो करती है दिल्ली कैपिटल्स ने ट्विटर जॉइन 2010 में किया था

delhi capitals instagram followers

दिल्ली कैपिटल्स के इंस्टाग्राम पर 2000000 फॉलोअर्स हैं और वहां इंस्टाग्राम पर 74 लोगों को फॉलो करती है और दिल्ली कैपिटल्स ने इंस्टाग्राम पर 9307 पोस्ट शेयर की हैं आप दिल्ली कैपिटल को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर सकते हैं जहां पर वह हमेशा नई नई पोस्ट डालते रहते हैं

delhi capitals team owner

दोस्तों दिल्ली कैपिटल्स के मालिक की बात की जाए तो दिल्ली कैपिटल्स के मालिक जीएमआर ग्रुप है यह  ग्रुप कई लोगों को मिलकर बनाया गया है इसका कोई एक मालिक नहीं है इसमें कई लोगों की पार्टनरशिप शामिल है

delhi capitals captan

दिल्ली कैपिटल्स के कैप्टन shayers अय्यर है गौतम गंभीर की कप्तानी छोड़ने के बाद iyer को कप्तान बनाया गया और दोनों ने दिल्ली डेयरडेविल्स को काफी हद तक सफलता भी दिलाई है

दोस्तों दिल्ली कैपिटल का पहले नाम दिल्ली डेयरडेविल्स था लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर दिल्ली कैपिटल्स कर दिया गया और इसके बाद टीम में भी कुछ चेंजेज देखने को मिले हैं

delhi capitals टीम रिव्यु

दोस्तों दिल्ली कैपिटल्स की बात की जाए तो दिल्ली कैपिटल की टीम काफी अच्छी टीम है टीम में शिखर धवन ओपनिंग में काफी अच्छे रन बनाते हैं इसके साथ युवा बल्लेबाज पृथ्वी सा है अजिंक्य रहाणे हैं तूफानी बल्लेबाजी करने के लिए हेटमेयर है इसके साथ ऑलराउंडर में स्टोइनिस है जो बड़े-बड़े शॉट लगाने के लिए जाने जाते हैं ऋषभ पंत भी काफी अच्छी बैटिंग करते हैं बॉलिंग में नोकिया जो सबसे फास्ट बॉल फेंकते हैं

इसके अलावा रबाडा साउथ अफ्रीका के धुआंधार बॉलर हैं और रविचंद्रन अश्विन टेस्ट टीम के काफी अच्छे बॉलर हैं इसी के साथ दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपनी बॉलिंग और बैटिंग के दम पर फाइनल में पहुंचने में सफलता हासिल की थी हालांकि बाह  फाइनल नहीं जीत पाए लेकिन 2020 में दिल्ली डेयरडेविल्स का प्रदर्शन शानदार रहा और हम उम्मीद करते है आगे भी शानदार करेगी

delhi capitals ipl Seasons 

Year League table standing Final standing
2008 4th out of 8 Semifinalists (4th)
2009 1st out of 8 Semifinalists (3rd)
2010 5th out of 8 5th
2011 10th out of 10 10th
2012 1st out of 9 Playoffs (3rd)
2013 9th out of 9 9th
2014 8th out of 8 8th
2015 7th out of 8 7th
2016 6th out of 8 6th
2017 6th out of 8 6th
2018 8th out of 8 8th
2019 3rd out of 8 Playoffs (3rd)
2020 2nd out of 8 Runners-up

Delhi Capitals biography wikipedia hindi में information आपको कैसी लगी

दोस्तों हमने इस आर्टिकल Delhi Capitals biography wikipedia hindi में आपको बताया है दिल्ली डेयरडेविल्स के 2008 से अब तक के इतिहास के बारे में अगर आपको ऐसा लगता है कि यह जानकारी आपके लिए अच्छी है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल Delhi Capitals biography wikipedia hindi आपको कैसा लगा

Previous articleKolkata Knight Riders biography wikipedia hindi
Next articleSunrisers Hyderabad wikipedia biography hindi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here