karun nair biography in hindi / करुण नायर जीवन परिचय 

160

karun nair biography in hindi / करुण नायर जीवन परिचय 

karun nair biography in hindi  करुण नायर भारतीय टीम के काफी अच्छे बेस्ट मैन है और उभरते हुए युवा खिलाड़ी भी है करण नायक का जन्म 4 दिसंबर सन 1991 को जोधपुर राजस्थान में हुआ था करुण नायर के पिता का नाम कला चरण नायर है जो कि पेशे से एक मैकेनिकल इंजीनियर है और करुण नायर के जन्म के बाद उनके पिता उन्हें  लेकर बेंगलुरु आ गए थे जहां पर करुण नायर चिन्नास्वामी मैदान पर स्केल सिस्टम यानी छिड़काव प्रणाली का काम करना चालू कर दिया था

  • Personal Information karun nair
  • Born Dec 06, 1991 (29 years)
  • Birth Place Jodhpur
  • Role Batsman
  • Batting Style Right Handed Bat
  • Bowling Style Right-arm offbrea

karun nair birthplace and family

करुण नायर का जन्म 6 दिसंबर सन 1991 को जोधपुर राजस्थान में हुआ था करुण नायर के पिता का नाम कलाचरण नायक है और करुण नायर की मां का नाम प्रेम नायर है वहा एक स्कूल टीचर हैं जबकि करुण नायर के पिता एक बिजनेसमैन है और करुण नायर के फेवरेट बेस्ट मैन सचिन तेंदुलकर है करण नायर की फेवरेट मूवी चक दे इंडिया है

karun nair age

करुण नायर की जन्म 6 दिसंबर सन 1991 को हुआ था और अभी के हिसाब से करुण नायर की उम्र 30 वर्ष है

karun nair height and weight

करुण नायर की हाइट 168 सेंटीमीटर है और फीट में बात की जाए तो करुण नायर की हाइट 1 पॉइंट 6 सेंटीमीटर है करुण नायर का वेट 67 किलोग्राम है और उनकी बॉडी की बात की जाए तो उनकी छाती की चौड़ाई 38 इंच है और उनकी बेस्ट 31 इंच  के हैं

karun nair wife name

करुण नायर की पत्नी का नाम सनाया टंकरीवाला है और लंबे समय से उनकी गर्लफ्रेंड भी रही थी और आखिरकार दोनों ने इस रिश्ते को शादी में बदल लिया

Karun Nair IPL auction

करुण नायर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने आई पी एल 2021 के लिए ₹5000000 में खरीद लिया है और अब वाह कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से क्रिकेट खेलते हुए नजर आएंगे

karun nair instagram

करुण नायर के इंस्टाग्राम पर 421000 फॉलोवर्स है और वाह 249 लोगों को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अभी तक 314 पोस्ट शेयर की है

karun nair twitter

करुण नायर के ट्विटर पर ₹390000 से और वह ट्विटर पर 129 लोगों को फॉलो करते हैं और उन्होंने ट्विटर जॉइन नवंबर 2012 में किया था और वाह टि्वटर पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और ट्विटर ने उनके अकाउंट को वेरीफाई भी किया हुआ है आप उन्हें ट्विटर पर फॉलो कर सकते हैं और करुण नायर ने अभी तक अपने ट्विटर हैंडल से 674 ट्वीट किए हैं

Karun Nair best score in Test match

करुण नायर के टेस्ट क्रिकेट में 303 रन बेस्ट स्कोर है और यह उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चिदाराम स्टेडियम चेन्नई में किया था और इस मैच में करुण नायर ने शानदार 303 रन की पारी खेली थी और जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने 749 रन पर अपनी पारी डिक्लियर की थी

karun nair net worth

करुण नायर की networth की बात की जाए तो करुण नायर की networth 13 करोड़ रुपए है और यह उनकी नेटवर्थ 25 अक्टूबर 2020 के हिसाब से कैलकुलेट की गई है

karun nair hometown

करुण नायर का होम टाउन बेंगलुरु कर्नाटक है और करुण नायर का बर्ड्स प जोधपुर राजस्थान है रहने वाले राजस्थान के हैं लेकिन उनकी फैमिली बेंगलुरु शिफ्ट हो गई थी जिसके बाद करुण नायर का अब होम टाउन बेंगलुरू ही है

karun nair test debut 

करुण नायर ने अपना टेस्ट डेब्यू 26 नवंबर सन 2016 को किया था और इस टेस्ट मैच में करुण ने पहली पारी में 4 रन की पारी खेली थी और उन्होंने 4 गेंदों का सामना किया था जबकि करण नायर ने इस मैच की दूसरी पारी में बैटिंग करने का उन्हें मौका नहीं मिला था और यह मैच इंडिया ने 8 विकेट से जीत लिया था

karun nair test run career and wicket 

करुण नायर ने 6 टेक्स्ट मैच खेले हैं जिनकी 7 इनिंग में वाह एक बार नॉट आउट आए हैं और उन्होंने 375 रन बनाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 303 ही है करुण नायर का टेस्ट में एवरेज 62 का रहा है और उनका स्ट्राइक 73 का रहा है उन्होंने टेस्ट में एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया है और उन्होंने अपनी टेस्ट पारी में 41 चौके और चार शानदार छक्के भी लगाए हैं और उन्होंने छह मैच टेस्ट मैच में उन्होंने दो इनिंग में बॉलिंग की हैं और उन्होंने 12 बॉल फेंकी हैं जिनमें उन्होंने 11 रन दिए हैं और उन्हें कोई भी विकेट हाथ नहीं लगा

karun nair odi debut 

करुण नायर ने अपना ओडीआई डेब्यू 11 जून सन 2016 को ज़िम्बाब्बे के खिलाफ किया था और इस मैच में करुण नायर ने 20 बॉल में 7 रन की पारी खेली थी जिसमें उन्होंने एक शानदार चौका भी लगाया था और इस मैच को टीम इंडिया ने 9 विकेट से जीत लिया था

karun nair odi run career and wicket 

करुण नायर ने दो ओडीआई मैच खेले हैं जिनकी दो इनिंग में ही उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला है और उन्होंने ओडीआई में अभी तक 46 रन बनाए हैं करुण नायार का बेस्ट स्कोर 39 है और उनका एवरेज 23 का है और स्ट्राइक  52 का है और  छह चौके लगाए हैं जबकि बोलिंग की बात की जाए तो उन्हें दो मैच की दोनों इनिंग में बॉलिंग करने का मौका नहीं मिला है

karun nair ipl debut 

करुण नायर ने अपना आईपीएल डेब्यू 4 अप्रैल सन 2013 को मुंबई के खिलाफ किया था और यह मैच करुण नायर ने चैलेंजर बेंगलुरु के लिए खेला था इस मैच में करुण नायर ने कोई भी रन नहीं बनाया था और वह 3 बॉल खेल के 0 रन पर आउट हो गए थे यह मैच रॉयल चैलेंज बेंगलुरु ने 2 रन से जीत लिया था

karun nair ipl run career and wicket 

करुण नायर ने अभी तक 73 आईपीएल मैच खेले हैं जिनकी 66 इनिंग में बाह  5 बार नाबाद आए हैं और उन्होंने 1480 रन बनाए और उनका सर्वाधिक स्कोर 83 का रहा है और एवरेज 24 का है और आईपीएल में उनका स्ट्राइक रेट 128 का रहा है और उन्होंने आईपीएल में अभी तक 10 अर्ध शतक लगाए हैं जिसके साथ उन्होंने आईपीएल करियर में 160 चौके और 39 छक्के भी लगाए हैं वहीं आईपीएल में उनके बोलिंग की बात की जाए तो करुण नायर को आईपीएल   में बॉलिंग करने का मौका नहीं मिला है और वह बतौर बेस्टमैन आईपीएल में खेलते हैं और 2021 में करुण नायर आपको कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे

karun nair career stats

Batting Career Summary stats
M Inn NO Runs HS Avg BF SR 100 200 50 4s 6s
Test 6 7 1 374 303 62.33 506 73.91 1 1 0 41 4
ODI 2 2 0 46 39 23.0 88 52.27 0 0 0 6 0
IPL 73 66 5 1480 83 24.26 1153 128.36 0 0 10 160 39
Bowling Career Summary stats
M Inn B Runs Wkts BBI BBM Econ Avg SR 5W 10W
Test 6 2 12 11 0 0/4 0/4 5.5 0.0 0.0 0 0
ODI 2
IPL 73

karun nair team

India, Royal Challengers Bangalore, Karnataka, Rajasthan Royals, South Zone, India A, Mangalore United, Indian Board Presidents XI, Rest of India, Delhi Capitals, Mysuru Warriors, India Green, Punjab Kings, Board Presidents XI, India Red, Kolkata Knight Riders

final word karun nair biography in hindi 

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल karun nair biography in hindi में आपको बताया है कि करुण नायर  की बायोग्राफी के बारे में अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Previous articlefanfight app kya hai Fanfight app in hindi,fanfight app कैसे खेला जाता है 
Next articlesteve smith biography in hindi ,hindi news/स्टीव स्मिथ जीवन परिचय 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here