Shardul Thakur biography wikipedia ipl team salary hindi mai

109

Shardul Thakur biography wikipedia ipl team salary hindi mai

Shardul Thakur biography wikipedia ipl team salary hindi mai > Shardul Thakur टीम इंडिया के काफी अच्छे बॉलर हैं और वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में खेलते हैं और शार्दुल ठाकुर आईपीएल में इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के लिए भी आईपीएल खेल चुके हैं और वह कुछ समय तक पुणे के लिए आईपीएल खेले हैं Shardul Thakur बॉलिंग के साथ-साथ थोड़ी बहुत बैटिंग करने में भी सक्षम है उनका जन्म 16 अक्टूबर 1991 को पालघर महाराष्ट्र में हुआ था

  • Shardul Thakur Personal Information

  • Born Oct 16, 1991 (29 years)
  • Birth Place Palghar, Maharashtra
  • Height — 5.9 feet
  • Role Bowler
  • Batting Style Right Handed Bat
  • Bowling Style Right-arm fast-medium

Shardul Thakur birthplace and family

Shardul Thakur का जन्म 16 अक्टूबर 1991 को पालघर महाराष्ट्र में हुआ था शार्दुल ठाकुर के पिता का नाम नरेंद्र ठाकुर शार्दुल ठाकुर की मां का नाम रोमा ठाकुर Shardul Thakur के भाई का नाम शिवम ठाकुर शार्दुल ठाकुर की बहन का नाम शिवानी ठाकुर है Shardul Thakur के फेवरेट क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर है

Shardul Thakur age

Shardul Thakur का जन्म 16 अक्टूबर 1991 को पालघर महाराष्ट्र में हुआ था और Shardul Thakur की अभी के हिसाब से उम्र मात्र 30 साल है

Shardul Thakur height and weight

Shardul Thakur की हाइट सेंटीमीटर में 175 सेंटीमीटर है और मीटर में उनकी आईडी 1.75 मीटर है और फ़ीट में उनकी हाइट 5.9 इंच है और Shardul Thakur का वजन 78 किलोग्राम है

Shardul Thakur girlfrind name

शार्दुल ठाकुर की गर्लफ्रेंड के बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है और ना ही Shardul Thakur ने अभी तक इस बारे में किसी भी प्रकार की कोई बात की है

shardul thakur instagram

शार्दुल ठाकुर इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 552000 फॉलोअर्स हैं और वाह इंस्टाग्राम पर 130 लोगों को फॉलो करते हैं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर 162 पोस्ट शेयर की है और वाह इंस्टाग्राम पर हमेशा एक्टिव रहते हैं उन्होंने उनका इंस्टाग्राम अकाउंट इंस्टाग्राम की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है आप उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो भी कर सकते हैं

shardul thakur twitter

Shardul Thakur के ट्विटर पर $270000 से और वाह टि्वटर पर मात्र 22 लोगों को फॉलो करते हैं उन्होंने ट्विटर जॉइंट जून 2012 में किया था और वह ट्विटर पर अभी तक 470 ट्वीट चुके हैं और वह ट्विटर पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं उनका ट्विटर अकाउंट ट्विटर की तरफ से वेरीफाई किया गया है आप उन्हें ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं

shardul thakur ipl team 

Shardul Thakur आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 2014 से 2016 तक आईपीएल  खेले हैं और 2017 में बाद पुणे के लिए आईपीएल खेले हैं लेकिन 2018 से अब तक बाद चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल में खेले हैं

shardul thakur ipl salary

शार्दुल ठाकुर को 2014 में किंग्स इलेवन पंजाब ने 2000000 रुपए में खरीदा था और वह 2016 तक किंग्स इलेवन पंजाब के लिए ₹2000000 साल के हिसाब से खेले हैं इसके बाद उन्हें 2017 में पुणे ने खरीदा और उन्हें ₹2000000 में ही पुणे ने खरीदा था लेकिन 2018 में शार्दुल ठाकुर को चेन्नई सुपरकिंग्स ने दो करोड़ 60 लाख रुपए में खरीदा और वह 2018 से अब तक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ₹2600000 में आईपीएल खेलते हैं

  • shardul thakur Year Team Salary

  • 2021 icon1Chennai Super Kings ₹ 26,000,000
  • 2020 (Retain) icon1Chennai Super Kings ₹ 26,000,000
  • 2019 (Retain) icon1Chennai Super Kings ₹ 26,000,000
  • 2018 icon1Chennai Super Kings ₹ 26,000,000
  • 2017 (Transfer) icon1Rising Pune Supergiant ₹ 2,000,000
  • 2016 icon1Kings XI Punjab ₹ 2,000,000
  • 2015 icon1Kings XI Punjab ₹ 2,000,000
  • 2014 icon1Kings XI Punjab ₹ 2,000,000
  • Total ₹ 112,000,000

Shardul Thakur net worth

शार्दुल ठाकुर की नेटवर्थ की बात की जाए तो Shardul Thakur की नेटवर्थ ₹360000000 हैं उन्होंने ज्यादातर इनकम आईपीएल से होती है

Shardul Thakur internation debut

शार्दुल ठाकुर ने अपना टेस्ट डेब्यू 12 अक्टूबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था और Shardul Thakur ने अपना ओडीआई डेब्यू 31 अगस्त 2017 को श्रीलंका के खिलाफ किया था और Shardul Thakur ने अपना T20 डेब्यू 21 फरवरी 2018 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था और शार्दुल ठाकुर ने अपना आईपीएल डेब्यू 1 मई 2015 को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ किया था

Shardul Thakur international test odi t20 ipl career

Shardul Thakur test debut career and wicket > Shardul Thakur ने अपना टेस्ट डेब्यू 12 अक्टूबर 2018 को वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था और इस मैच में Shardul Thakur ने पहली पारी में 2 ओवर किए थे जबकि उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला था और दूसरी पारी में Shardul Thakur ने बॉलिंग नहीं की थी और यह मैच टीम इंडिया ने 10 विकेट से जीत लिया था Shardul Thakur ने 2 टेस्ट मैच खेले हैं जिनकी 3 इनिंग में उन्होंने बोलिंग की है और 7 विकेट अपने नाम किए हैं उनका बेस्ट 61 रन देकर चार विकेट है

Shardul Thakur odi debut career and wicket > शार्दुल ठाकुर ने 12 ओडीआई मैच खेले हैं जिनकी 12 इनिंग में उन्होंने बोलिंग की है और 15 विकेट अपने नाम किए हैं उनका बेस्ट 52 रन देकर चार विकेट है और उनकी इकोनमी 6.8 की है और एवरेज उनका 44 का है Shardul Thakur ने अपना ओडीआई डेब्यू 30 अगस्त 2017 को श्रीलंका के खिलाफ किया था और इस मैच में शार्दुल ठाकुर ने 7 ओवर में 26 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था

Shardul Thakur t20 debut career and wicket > शार्दुल ठाकुर ने अपना T20 डेब्यू 21 फरवरी 2018 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ किया था और इस मैच में Shardul Thakur ने चार ओवर में 31 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था और Shardul Thakur ने टी-20 में 17 मैच खेले हैं जिनकी 17 इनिंग में उन्होंने 23 विकेट अपने नाम किए हैं उनका बेस्ट 27 रन देकर चार विकेट है और टी-20 में उनकी एकमय 8.91 की है और एवरेज T20 में 24 का है

Shardul Thakur ipl debut career and wicket > शार्दुल ठाकुर ने अपना आईपीएल डेब्यू 1 मई 2015 को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ किया था और इस मैच में Shardul Thakur ने 3 ओवर में 38 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था Shardul Thakur ने आईपीएल में अभी तक 45 मैच खेले हैं जिनकी 44 इनिंग में उन्हें बॉलिंग करने का मौका मिला है और उन्होंने 40 विकेट अपने नाम किए हैं उनका बेस्ट 19 रन देकर तीन विकेट है और आईपीएल में उनकी इकोनमी  8.92 की है और आईपीएल में उनका एवरेज 29.13 का है

Shardul Thakur career stats 

Shardul Thakur Batting Career Summary
M Inn NO Runs HS Avg BF SR 100 200 50 4s 6s
Test 2 3 1 73 67 36.5 130 56.15 0 0 1 9 2
ODI 12 6 2 77 22 19.25 53 145.28 0 0 0 8 3
T20I 17 4 2 59 22 29.5 31 190.32 0 0 0 3 4
IPL 45 10 4 48 15 8.0 42 114.29 0 0 0 5 1
Shardul Thakur Bowling Career Summary
M Inn B Runs Wkts BBI BBM Econ Avg SR 5W 10W
Test 2 3 268 164 7 4/61 7/155 3.67 23.43 38.29 0 0
ODI 12 12 582 660 15 4/52 4/52 6.8 44.0 38.8 0 0
T20I 17 17 363 539 23 4/27 4/27 8.91 23.43 15.78 0 0
IPL 45 44 901 1340 46 3/19 3/19 8.92 29.13 19.59 0 0

 

final word Shardul Thakur biography wikipedia ipl team salary hindi mai

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल Shardul Thakur biography wikipedia ipl team salary hindi mai में आपको शार्दुल ठाकुर के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Previous articleJofra Archer biography wikipedia ipl career hindi mai 
Next articleSam Curran wikipedia biography ipl team salary hindi mai 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here