kedar jadhav biography in hindi / केदार जाधव जीवन परिचय 

111

kedar jadhav biography in hindi / केदार जाधव जीवन परिचय 

kedar jadhav biography in hindi केदार जाधव का जन्म 26 मार्च सन 1985 को पुणे महाराष्ट्र में हुआ था और केदार जाधव भारत के काफी बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं और बाह सलमान खान को काफी ज्यादा पसंद करते हैं जिसकी एक झलक उन्होंने एक बार क्रिकेट में उनका एक स्टैंड करके भी दिखाई थी केदार जाधव जाधववाडी सोलापुर से ताल्लुक रखते हैं और इसी वजह से वह अपने नाम के आगे जाधव लगाते हैं केदार जाधव अपने परिवार में सबसे छोटे हैं और उनकी 3 बहने भी है

Personal Information

  • Born Mar 26, 1985 (35 years)
  • Birth Place Pune, Maharashtra
  • Height– 5.7 inch 
  • Role Batting Allrounder
  • Batting Style Right Handed Bat
  • Bowling StyleRight-arm offbreak

kedar jadhav birthplace and family 

केदार जाधव का जन्म 26 मार्च सन 1985 को महाराष्ट्र में हुआ था केदार जाधव के पिता का नाम  महादेव जाधव है और केदार जाधव की मां का नाम मंदाकिनी जाधव है और केदार जाधव की सिस्टर का नाम स्मिता सुमन और शीतल है केदार जाधव के फेवरेट क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर है और उनके फेवरेट एक्टर सलमान खान है और केदार जाधव की वाइफ का नाम स्नेहल जाधव है और केदार जाधव की एक बच्ची भी है जिसका जन्म एक अक्टूबर 2015 को हुआ था

kedar jadhav height weight 

केदार जाधव की हाइट सेंटीमीटर में 163 सेंटीमीटर है मीटर में एक 1.63 मीटर है और उनकी हाइट फिट में 5.4 इंच है और उनका वजन 65 किलोग्राम में उनकी बॉडी में छाती 39 इंच उनकी कमर 31 इंच और उनके बाजू यानी कि बाइसेप से 12 इंच है उनकी आंखों का कलर ब्लैक और उनके बालों का कलर भी ब्लैक है और उनकी जर्सी नंबर अट्ठारह है

kedar jadhav wife name 

केदार जाधव की वाइफ का नाम स्नेहल जाधव है और केदार जाधव की एक बेटी भी है जिनका जन्म 2015 में हुआ था

Kedar Jadhav age

केदार जादव का जन्म 26 मार्च सन 1985 को हुआ था और केदार जाधव की उम्र अभी 35 साल है

kedar jadhav instagram followers

केदार जाधव के इंस्टाग्राम पर 1500000 फॉलोअर्स और  इंस्टाग्राम पर 63 लोगों को फॉलो करते हैं उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अभी तक 205 पोस्ट शेयर की हैं और उनका इंस्टाग्राम अकाउंट इंस्टाग्राम की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है और वाह हमेशा एक्टिव रहते हैं आप उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो भी कर सकते हैं

kedar jadhav twitter followers

केदार जाधव के ट्विटर पर 692000 फॉलोअर हैं और उन्होंने ट्विटर ज्वाइन जुलाई 2011 में किया था और वाह ट्विटर पर 35 लोगों को फॉलो करते हैं कि केदार जाधव ने अभी तक 362 ट्वीट किए हैं आप उन्हें ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं उनका अकाउंट ट्विटर की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है

kedar jadhav ipl team 

केदार जाधव आईपीएल में दिल्ली कैपिटल चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल चुके हैं और अब वह आपको हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आएंगे क्योंकि 2021 के आईपीएल ऑडिशन में केदार जाधव को सनराइजर्स हैदराबाद में ₹20000000 में खरीदा है

kedar jadhav odi debut 

केदार जाधव ने अपना ओडीआई डेब्यू 16 नवंबर सन 2014 को श्रीलंका के खिलाफ किया था और इस मैच में केदार जाधव ने 24 बॉल में 20 रन की पारी खेली थी जिसमें उन्होंने शानदार तीन चौके भी लगाए थे और यह मैच टीम इंडिया ने 3 विकेट से जीत लिया था

kedar jadhav odi run and wicket 

केदार जाधव ने अभी तक इंडिया के लिए 73 मैच खेले हैं जिनकी 52 इनिंग में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला है और केदार जाधव 19 बार नॉट आउट आए हैं और उन्होंने ओडीआई में 1389 रन बनाए हैं उनका सर्वाधिक स्कोर ओडीआई में 120 है और केदार जाधव का एवरेज 42 का है और उनका स्ट्राइक रेट 101 का है उन्होंने ओडीआई में दो शतक और छह अर्धशतक लगाए हैं

और केदार जाधव ने अपने ओडीआई में 141 चौके और 24 शानदार छक्के भी लगाए हैं वहीं उनकी बोलिंग की बात की जाए तो केदार जाधव ने 73 मैच की 42 इनिंग में बॉलिंग की है जिसमें उन्होंने 27 विकेट लिए हैं और केदार जाधव का बेस्ट 23 रन देकर तीन विकेट है

kedar jadhav t20 debut 

केदार जाधव ने अपना T20 डेब्यू 17 जुलाई सन 2015 को किया था और इस मैच में केदार जाधव ने 9 रन बनाए थे और उन्होंने 7 बोलो का सामना किया था जिसमें उन्होंने शानदार एक चौका भी लगाया था और यह मैच टीम इंडिया ने 54 रन से जीत लिया था

kedar jadhav T20 run and wicket 

केदार जाधव ने नौ  T20 मैच खेले हैं जिनकी 6  इनिंग में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला है जिसमें उन्होंने 122 रन बनाए हैं केदार जाधव का सर्वाधिक स्कोर 58 रहा है और उनका एवरेज टी 20 में 20 रहा है और उनका स्ट्राइक रेट 123 कर रहा है उन्होंने T20 में 1 अर्धशतक लगाया है केदार जाधव ने अपने T20 करियर में 12 चौके और तीन शानदार छक्के भी लगाए हैं बोलिंग की बात करें तो केदार जाधव ने अपने T20 इंटरनेशनल में बॉलिंग नहीं की

kedar jadhav ipl debut 

केदार जाधव ने अपना आईपीएल डेब्यू 25 मार्च सन 2010 को बेंगलुरु के खिलाफ किया था और यह मैच केदार जाधव ने दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेला था और अपने पहले ही मैच में केदार जाधव ने 29 बॉल में शानदार 50 रन की पारी खेली थी जिसमें उन्होंने पांच चौके और दो शानदार छक्के भी लगाए थे दिल्ली डेयरडेविल्स ने 17 रन से यह मैच जीत लिया था और इस मैच में केदार जाधव को मैन आफ द मैच भी चुने गए थे

kedar jadhav ipl run and wicket 

केदार जाधव ने अभी तक 87 आइ पी एल मैच खेले हैं जिनकी 75 इनिंग में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला है और वह 25 बार नॉट आउट आए हैं जबकि उन्होंने अभी तक आईपीएल में 1141 रन बनाए हैं केदार जाधव का सर्वाधिक स्कोर आईपीएल में 69 रन रहा है और उनका एवरेज 22 का है और आईपीएल में स्ट्राइक है 124 का है केदार जाधव ने आईपीएल में 50 अर्धशतक लगाए हैं और 99 चौके और 38 छक्के भी लगाए हैं वही बोलिंग की बात की जाए तो केदार जाधव को आईपीएल में बॉलिंग करने का मौका नहीं मिला है और आई पी एल 2021 में केदार जाधव आपको हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए नजर आएंगे

kedar jadhav career stats 

Batting Career Summary stats 
M Inn NO Runs HS Avg BF SR 100 200 50 4s 6s
ODI 73 52 19 1389 120 42.09 1367 101.61 2 0 6 141 24
T20I 9 6 0 122 58 20.33 99 123.23 0 0 1 12 3
IPL 87 75 25 1141 69 22.82 919 124.16 0 0 4 99 38
Bowling Career Summary stats 
M Inn B Runs Wkts BBI BBM Econ Avg SR 5W 10W
ODI 73 42 1187 1020 27 3/23 3/23 5.16 37.78 43.96 0 0
T20I 9
IPL 87

 

kedar jadhav Teams

Delhi Capitals, Torna Tigers, Kochi Tuskers Kerala, India B, West Zone, Maharashtra, India A, Board Presidents XI, India Red, Rest of India, India, Royal Challengers Bangalore, Baroda, Chennai Super Kings, Sunrisers Hyderabad

final word kedar jadhav biography in hindi

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल kedar jadhav biography in hindi में आपको केदार जाधव के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद
Previous articlesteve smith biography in hindi ,hindi news/स्टीव स्मिथ जीवन परिचय 
Next articledawid malan biography in hindi /  डेविड मालन जीवन परिचय 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here