Bharatpe se loan kaise le online | Bharatpe se loan kaise le apply online | भारत पे लोन कस्टमर केयर नंबर

74

Bharatpe se loan kaise le online > दोस्तों आज के समय में सब कुछ डिजिटल हो गया है और अभी के समय में सारे लोग ऑनलाइन पेमेंट करना ही पसंद करते हैं क्योंकि ऑनलाइन पेमेंट काफी ज्यादा सुरक्षित होता है और इसमें case रखने की झंझट भी खत्म हो जाती है अगर आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करते हैं तो आपने कभी ना कभी Bharatpe का QR कोड जरूर देखा होगा क्योंकि Bharatpe एक

यूपीआई पेमेंट सिस्टम है मतलब फोन पे और गूगल पे की तरह एक एप्लीकेशन है Bharatpe पर पेमेंट भेजने और रिसीव करने के काम के साथ-साथ लोन की सुविधा भी उपलब्ध कराता है Bharatpe पर आप बगैर किसी परेशानी के केवल अपनी ट्रांजैक्शन हिस्ट्री के माध्यम से लोन ले सकते हैं Bharatpe लोन लेने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना बस Bharatpe पर केवाईसी करना होती है और आप घर बैठे ही अपने मोबाइल से लोन ले सकते हैं जो की काफी अच्छी सुविधा है और Bharatpe पर  काफी कम ब्याज दर में आपको लोन की सुविधा उपलब्ध कराता है

 

bharat pay kya hai 

दोस्तों अगर Bharatpe की बात की जाए तो Bharatpe एक एप्लीकेशन है जिसके माध्यम से आप पेमेंट ले सकते हैं और पेमेंट भेज भी सकते हैं इसमें आप किसी भी एप्लीकेशन से पेमेंट रिसीव कर सकते हैं Bharatpe ही वह पहला एप्लीकेशन है जिससे सभी QR कोड से पेमेंट एक्सेप्ट करना शुरू किया था मतलब अगर आप Bharatpe चला रहे हैं तो आप फोन पे पेटीएम या गूगल पे किसी भी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन से पेमेंट ले

सकते हैं Bharatpe का इस्तेमाल करके आप ट्रांजैक्शन का हिसाब भी रख सकते हैं और अगर आपको लोन की जरूरत पड़ती है तो आपकी योग्यता अनुसार इसमें आप 7 लख रुपए तक का लोन भी ले सकते हैं जिनकी ब्याज तक 22 परसेंट से शुरू होती है और Bharatpe आपको भुगतान की सीमा भी 36 महीने की दी गई है जो की काफी अच्छा है

kuku fm kya hai

Bharatpe loane eligibility

अगर आप Bharatpe पर से लोन लेना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ क्राइटेरिया है Bharatpe की तरफ से जो कि इस प्रकारहैं

  • Bharatpe से लोन लेने के लिए आपको भारतीय होना जरूरी है अगर आप भारत के नागरिक नहीं है तो आप Bharatpe से लोन नहीं ले सकते
  • आपकी उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए या 18 वर्ष से ऊपर कितनी भी चल सकती है लेकिन इससे कम आपकी उम्र है तो आप Bharatpe से लोन नहीं ले सकते
  • आपका सिबिल स्कोर 700 या 700 से ऊपर होना ही चाहिए अगर आपका सिबिल स्कोर 700 से कम है तो आप Bharatpe से लोन नहीं ले सकते
  • आपका मोबाइल नंबर आपका आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए क्योंकि जब आप इसमें केवाईसी करते हैं तो आपका आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजी जाती है जिससे वेरीफाई किया जाता है
  • अगर आप Bharatpe से लोन लेना चाहते हैं तो आपका बिजनेस अकाउंट Bharatpe पर एप्लीकेशन से लिंक होना चाहिए

bharat pay loan dacument 

  1. अगर आप Bharatpe से LOAN लेना चाहते हैं तो आपके पास आपका फोटो होना चाहिए जो की आईडी प्रूफ के रूप में काम आता है
  2. आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है क्योंकि बगैर आधार कार्ड के आप इसमें लोन नहीं ले सकते
  3. आपके पास आपका बिजनेस का रजिस्ट्रेशन होना जरूरी है इसके अलावा आपको इसमें जीएसटी की भी जरूरत पड़ती है क्योंकि अगर आपके पास जीएसटी है तो आपको LOAN मिलने में काफी आसानी हो जाती है

bharat pay credit line loan kaise le

Bharatpe ऑफ क्रेडिट लाइन लोन भी ले सकते हैं और यह Bharatpe की तरफ से हाल ही में लॉन्च किया गया सिस्टम है इस लोन एप की मदद से आप 30 दिन के लिए एक लाख रुपए का लोन ले सकते हैं

और यह लोन से आप को केवाईसी डॉक्यूमेंट के ऊपर ही मिल जाता है अगर आप ₹100000 लोन ले लेते हैं और इसके बाद इसको चुकाने में सक्षम नहीं है तो आप Bharatpe का इस्तेमाल करके EMI का ऑप्शन भी चुन सकते हैं मतलब आप ईएमआई के माध्यम से भी इस लोन को चुका सकते हैं

bharat pay loan full information

अगर आप Bharatpe से लोन लेते हैं तो आपको यह सब कुछ देखने को मिलता है जो कि इस प्रकार है

  • अगर आप 1 लाख तक का लोन लेते हैं तो आपको भुगतान का समय 6 महीने का मिलता है जो कि थोड़ा कम है लेकिन आपको यह पहले ही देखकर लोन लेना है कि आपको इसमें कितना समय मिल रहा है
  • Bharatpe जब आप ₹100000 का लोन लेते हैं तो आपको 24 परसेंट की ब्याज दर से उसको चुकाना होता है यानी कि आप ₹1 लख लोन लेते हैं तो आपको एक साल में 124000 चुकाना पड़ेगी
  • अगर आप ₹100000 का Bharatpe लोन लेते हैं तो आपको इसमें एक प्रोसेसिंग फीस 2%  देखने को मिलती है जो कि इस 1 लाख का 2% होती है यानी की 1 लाख के लोन पर आपको ₹2000 एक्स्ट्रा पे करने होते हैं और अब आपके खाते में 98000 आएंगे क्योंकि ₹2000 प्रोसेसिंग फीस काट कर दिया आपको मिलता है
  • अगर आपने ₹100000 लिए हैं और आप 6 महीने में चुकाने हैं तो वहां आपके हो जाएंगे एक लाख वाह 124000 जो की 24 परसेंट की ब्याज दर से मिलते हैं
  • जब आप ₹100000 लोन लेते हैं तो आपको इस लोन पर 14000 रुपए खर्च करने पड़ते हैं

bharatpe se interest rate

अगर आप Bharatpe से लोन लेते हैं तो इसका ब्याज दर 22 से 33% तक होती है जो की बैंक की तुलना में काफी ज्यादा है इसके अलावा इसमें आपको प्रोसेसिंग फीस भी 2% देनी होती है यानी कि आप 10 लख रुपए तक का लोन लेते हैं तो आपको दो परसेंट देने देते है  आपसे ₹20000 अधिक फीस देनी होती है अगर आप समय पर आपकी ईएमआई नहीं चुकाते हैं तो आपको इसमें लेट फीस भी देखने को मिलती है इसके अलावा इसमें 18 पर्सेंट जीएसटी का चार्ज भी अलग से देना पड़ता है

Bharatpe se loan kaise le online final word

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल में आपको Bharatpe se loan kaise le online इसके  बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे  और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

 

 | Angel One App Kya Hai | Angel One से पैसे कैसे कमाये | angel one customer care number

Previous articlekuku fm kya hai | kuku fm se paise kaise kamaye | kuku fm customer care number
Next articleBajaj Finserv Loan Details in Hindi | Bajaj Finserv से लोन कैसे ले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here