Sam Curran biography in hindi | Sam Curran net worth

213

Sam Curran biography in hindi > Sam Curran इंटरनेशनल क्रिकेट में काफी कम उम्र में इंग्लैंड के लिए debut करने वाले खिलाड़ी हैं और वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं और सैम करन बैटिंग और बॉलिंग दोनों करने में सक्षम है और उन्होंने आईपीएल में कई बार अपने जौहर बैटिंग और बॉलिंग से दिखाए हैं Sam Curran का जन्म 3 जून 1998 को हुआ था और अभी Sam Curran  की उम्र मात्र 23 साल है सैम करन इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हैं

Sam Curran birthplace and family

Sam Curran का जन्म 3 जून 1998 को नॉटिंघमशायर इंग्लैंड में हुआ है सैम करन के पिता का नाम केबिन करन है और वह भी क्रिकेटर है जबकि Sam Curran के भाई का नाम टॉम करण है और वाह भी इंग्लैंड के लिए क्रिकेट खेलते हैं

Sam Curran age 

सैम करन का जन्म 3 जून 1998 को नॉटिंघमशायर इंग्लैंड में हुआ था और सैम करन की अभी की उम्र मात्र 23 साल है और वह काफी ज्यादा युवा क्रिकेटर हैं और इंग्लैंड के लिए इंटरनेशनल मैच भी खेल रहे हैं

Sam Curran height and weight 

Sam Curran की हाइट 175 सेंटीमीटर है और  Sam Curran की मीटर मै 1.75 मीटर है और फ़ीट में उनकी बात की जाए तो 5.9 इंच है  और सैम करन का वजन 65 किलोग्राम है

Sam Curran girlfriend name

Sam Curran की गर्लफ्रेंड का नाम Isabella Symonds Willmott है

Sam Curran ipl team 

Sam Curran को 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब ने खरीदा था और 2020 में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीद लिया वर्ष 2021 में भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते नजर आएंगे

Sam Curran ipl salary

Sam Curran को 2019 में किंग्स इलेवन पंजाब ने सात करोड़ 20 लाख रुपए में खरीदा था और 2020 में Sam Curran को चेन्नई सुपर किंग्स ने 55000000 रुपए में खरीद लिया और 2021 में भी वाह चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ₹55000000 में आईपीएल खेलते हुए नजर आएंगे

  • Sam Curran Year Team Salary

  • 2021 icon1Chennai Super Kings ₹ 55,000,000
  • 2020 icon1Chennai Super Kings ₹ 55,000,000
  • 2019 icon1Kings XI Punjab ₹ 72,000,000
  • Total ₹ 182,000,000

Sam Curran twitter followers

सैम करन के ट्विटर पर 6254 फॉलोअर्स हैं और वाह टि्वटर पर 11 लोगों को फॉलो करते हैं उन्होंने ट्विटर ज्वाइन सितंबर 2020 में किया था और उन्होंने अभी तक ट्विटर से 483 ट्वीट किए हैं और वाह ट्विटर पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहते हैं आप उन्हें ट्विटर पर फॉलो भी कर सकते हैं जहां वह लेटेस्ट पोस्ट लेटेस्ट ट्वीट हमेशा करते रहते हैं

Sam Curran instagram followers

सैम करन के इंस्टाग्राम पर 927000 followers है और वाह इंस्टाग्राम पर 598 लोगों को फॉलो करते हैं उन्होंने अभी तक इंस्टाग्राम पर 371 पोस्ट शेयर की है और उनका अकाउंट इंस्टाग्राम की तरफ से वेरीफाई भी किया गया है आप उन्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो भी कर सकते हैं क्योंकि वाह इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और हमेशा इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं

Sam Curran international test odi t20 ipl debut

सैम करन ने अपना टेस्ट डेब्यू 1 जून 2018 को पाकिस्तान के खिलाफ किया था और सैम करन ने अपना ओडीआई देबू 24 जून 2018 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था और सैम करन ने अपना T20 डेब्यू 1 नवंबर 2019 को न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था और सैम करन ने अपना आईपीएल डेब्यू 25 मार्च 2019 में राजस्थान रॉयल्स के लिए किया था

Sam Curran international test odi t20 ipl career

Sam Curran international test debut and career > सैम करन ने अपना टेस्ट डेब्यू 1 जून 2018 को पाकिस्तान के खिलाफ किया था और उन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 7 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 7 ओवर में 10 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था और यह मैच इंग्लैंड ने इनिंग और 55 रन से जीत लिया था

Sam Curran टेस्ट बेटिंग सेम करन ने 21 टेस्ट मैच खेले हैं जिनकी 33 इनिंग में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला है और बाह 4 बार नॉट आउट आए हैं उन्होंने टेस्ट में 741 रन बनाए हैं उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 78 है और टेस्ट में उनका एवरेज 25 का रहा है टेस्ट में उनका स्ट्राइक रेट 64 कर रहा है और सैम करन ने टेस्ट में 3 अर्धशतक लगाए हैं सैम करन ने टेस्ट करियर में 86 चौके और 20 छक्के भी लगाए हैं

Sam Curran टेस्ट बोलिंग > बोलिंग की बात की जाए तो सेम करन ने 21 टेस्ट की 37 इनिंग में बॉलिंग की है और 44 विकेट अपने नाम किए हैं उनका बेस्ट 58 रन देकर चार विकेट और टेस्ट में उनकी इकोनमी  3.24 की है जबकि उनका एवरेज 32 का है

Sam Curran international odi debut and career > सैम करन ने अपना ओडीआई डेब्यू 24 जून 2018 को आस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था और इस मैच में सेम करन नेम 6 ओवर में 44 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थे  और बैटिंग में उन्होंने 21 बॉल में 15 रन बनाए थे और यह मैच इंग्लैंड ने 1 विकेट से जीत लिया था

Sam Curran odi betting > सैम करन ने 5 ओडीआई मैच खेले हैं जिनकी 4 इनिंग में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला है और उनका बेस्ट 15 रन है और उन्होंने ओडीआई में अभी तक 25 रन बनाए हैं उनका ओडीआई में एवरेज 6 का है और स्ट्राइक रेट  48 का है

Sam Curran odibowling सैम करन की बोलिंग की बात की जाए तो उन्होंने पांच मैच की पांच इनिंग में बॉलिंग की है और पांच विकेट अपने नाम किए हैं उन्होंने 35 रन देकर तीन विकेट उनका बेस्ट है और odi में उनकी इकोनमी 6 की है और एवरेज उनका 33 का रहा है

Sam Curran international t20 debut and career > सैम करन ने अपना T20 डेब्यू 1 नवंबर 2019 को न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था और इस मैच में सैम करन ने 4 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया था जबकि उन्हें बैटिंग करने का मौका नहीं मिला था और यह मैच इंग्लैंड ने 7 विकेट से जीत लिया था

Sam Curran t20 betting >  सैम करन ने अभी तक 9 T20 मैच खेले हैं जिनकी 5 इनिंग मैं बैटिंग करने का उन्हें मौका मिला है और उन्होंने 43 रन बनाए हैं उनका बेस्ट T20 में 24 है जबकि उनका एवरेज 10 का है और स्ट्राइक रेट उनका T20 में 138 का रहा है उन्होंने T20 में 3 चौके और 3 छक्के लगाए हैं

Sam Curran t20 bowling > Sam Curran की बोलिंग  बात की जाए तो उन्होंने 9 t20  मैच की नौ इनिंग में 9 विकेट अपने नाम किए हैं और उनका बेस्ट 28 देकर तीन विकेट है

Sam Curran international ipl debut and career > सैम करन ने अपना आईपीएल डेब्यू 25 मार्च 2019 को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ किया था और सैम करन ने अपने पहले आईपीएल मैच में चार ओवर में 52 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए थे जबकि सैम करन को बोलिंग करने का मौका नहीं मिला था और यह मैच किंग्स इलेवन पंजाब ने 14 रन से जीत लिया था

Sam Curran ipl betting > सैम करन ने आईपीएल में 23 मैच खेले हैं जिनकी 19 इनिंग में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला है और वह 7 बार नाबाद आए हैं उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 281 रन बनाए हैं उनका बेस्ट 55 रन है और उनका आईपीएल में एवरेज 23 का रहा है और strike ret 143 का रहा है उन्होंने आईपीएल में 2 अर्धशतक भी लगाए हैं इसके साथ-साथ सेम करन ने आईपीएल में 25 चौके और 15 शानदार छक्के भी लगाए हैं

Sam Curran ipl bowling > बोलिंग की बात की जाए तो उन्होंने आईपीएल की 23 मैच की 22 इनिंग में बॉलिंग की है और 23 विकेट अपने नाम किए हैं उनका बेस्ट 11 रन देकर चार विकेट है और उनकी आईपीएल में इकोनमी  8.89 की है

Sam Curran career stats 

Sam Curran Batting Career Summary

M Inn NO Runs HS Avg BF SR 100 200 50 4s 6s
Test 21 33 4 741 78 25.55 1157 64.04 0 0 3 86 20
ODI 5 4 0 25 15 6.25 52 48.08 0 0 0 1 1
T20I 9 5 1 43 24 10.75 31 138.71 0 0 0 3 3
IPL 23 19 7 281 55 23.42 196 143.37 0 0 2 25 15
Sam Curran  Bowling Career Summary
M Inn B Runs Wkts BBI BBM Econ Avg SR 5W 10W
Test 21 37 2647 1431 44 4/58 5/92 3.24 32.52 60.16 0 0
ODI 5 5 168 169 5 3/35 3/35 6.04 33.8 33.6 0 0
T20I 9 9 174 255 9 3/28 3/28 8.79 28.33 19.33 0 0
IPL 23 22 450 667 23 4/11 4/11 8.89 29.0 19.57 0 0

 

final word Sam Curran biography in hindi

दोस्तों हमने हमारे इस आर्टिकल Sam Curran biography in hindi  में आपको Sam Curran के बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है अगर आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल अच्छा लगता है तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और हमें कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको हमारे द्वारा लिखा आर्टिकल कैसा लगा धन्यवाद

Previous articleShardul Thakur biography in hindi | Shardul Thakur net worth
Next articleJason Roy biography in hindi | Jason Roy net worth

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here